स्वच्छता के प्रति सामाजिक संस्था ने ग्रामीणों को किया जागरूक

स्वच्छता के प्रति सामाजिक संस्था ने ग्रामीणों को किया जागरूक

कन्दवा(चन्दौली)। सामाजिक संस्था रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति ने तीन दिन लगातार स्वच्छता अभियान के तहत शनिवार को बरहनी विकास खण्ड के रामपुर गांव में स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

इस अवसर पर संस्था के सचिव मृत्युन्जय सिंह दीपू ने कहा कि हमें स्वच्छता का संकल्प लेना होगा और अपने गांव,नगर व कस्बे को साफ सुथरा रखना होगा और दूसरों को भी साफ सफाई के प्रति जागरूक करना होगा। ऐसा करके ही हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।कहा कि स्वस्थ रहना है तो स्वच्छता पर ध्यान देना होगा।गांव के सभी लोगों का नैतिक कर्तव्य बनता है कि वे अपने आस-पास साफ -सफाई रखें।तभी स्वच्छ भारत सुंदर भारत की परिकल्पना साकार हो सकती है। गौरतलब है कि सामाजिक संस्था रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती की पूर्व संध्या पर समिति के मार्ग दर्शक सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के मार्गदर्शन में तीन दिन लगातार स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया था।स्वच्छता अभियान के तीसरे दिन शनिवार को समिति के सदस्यों ने बरहनी विकास क्षेत्र के रामपुर गांव की गलियों में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान धीरेंद्र सिंह, दीपक सिंह, बृजेश बारी, मुन्ना तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।