बिजली आपूर्ति चरमराई,सपा ने सौंपा पत्रक

बिजली आपूर्ति चरमराई,सपा ने सौंपा पत्रक

ग़ाज़ीपुर। बिजली की कटौती को लेकर लोगों में गुस्सा देखने को मिला, वही समाजवादी पार्टी ने लोगों की समस्याओं को संज्ञान मे लेते हुए जिला अध्यक्ष रामधारी यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा।

इस मौके पर रामधारी यादव ने कहा की लगातार विद्युत कटौती से जनपद में पानी की सप्लाई बंद हो गई है जिससे लोगों के दिनचर्यामें तमाम कठिनाइयां उत्पन्न हो रही हैं समाजवादी पार्टी पूर्व से ही जनता की लड़ाई लड़ती रही है और भविष्य में भी लड़ती रहेगी। यदि बिजली की आपूर्ति बहाल नही की गई तो समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता एवं नेता सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष करने के का काम करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि निजीकरण देश को गुलामी की बेड़ियों में डालने का षड्यंत्र है। तानाशाही सरकार देश को बेच कर एक बार फिर देश को गुलामी की ओर अग्रसर कर रही है। उन्होंने बिजली कर्मचारियों के आंदोलन को जायज बताते हुए उन्होंने महामहिम से मांग किया कि बिजली कर्मचारियों की मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए निराकरण किया जाए एवं जिला प्रशासन से मांग की कि बिजली एवं पानी की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण करें। जिससे आम जनमानस के साथ साथ पशुओ को भी राहत की सांस मिले। इस दौरान अशोक बिंद, महासचिव निजामुद्दीन खान, जिला उपाध्यक्ष तहसीन अहमद, सदर विधानसभा अध्यक्ष दिनेश यादव, नगर अध्य्क्ष कन्हैया विश्वकर्मा, रामयश यादव, आत्मा यादव, चंद्रिका यादव, युवा नेता अभिनव सिंह, युवा नेता आरिफ खान, छत्रसंघ अध्यक्ष राकेश यादव, यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष विनोद पॉल, अनिल यादव, रमेश यादव, रामलाल प्रजापति, केदार नाथ यादव, प्रधान जिलाध्यक्ष सदानंद कनौजिया, ओमप्रकाश यादव, पप्पू यादव, उदय यादव, राजेश गौड़, श्यामा यादव, रामवृक्ष यादव, अभिषेक चौरसिया, रजनीश मिश्र, सिबलु खान, बाबी चौधरी, संग्राम यादव, लड्डन खान आदि मौजूद रहे।