802 आवेदन पत्रों में मात्र 42 का हुआ निस्तारण

802 आवेदन पत्रों में मात्र 42 का हुआ निस्तारण

गाजीपुर। जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सातो तहसीलो की सूचना के अनुसार समाधान दिवस में कुल 802 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 42 का निस्तारण किया गया।

तहसील कासिमाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में 131 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 01 का मौके पर निस्तरण किया, जखनियाॅ तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 76 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 05 का मौके पर निस्तारण किया गया, सेवराई तहसील में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 52 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 12 का मौके पर निस्तारण किया गया, तहसील सदर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 153 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 10 का मौके पर निस्तारण किया गया, तहसील सैदपुर में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 195 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर 06 का निस्तारण किया गया एवं तहसील मुहम्मदाबाद में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 125 आवेदन प्राप्त जिसमें 03 का मौके पर निस्तारण किया गया, तहसील गया एवं तहसील जमानियाॅ में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में 70 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 05 का मौके पर निस्तारण किया गया। समस्त अधिकारियों को निर्देशित है कि 20 अक्टूबर, 2020 को सेवराई तहसील में मुख्य समाधान दिवस आयोजित किया जाना है। उक्त तहसील दिवस के अवसर पर उपस्थित अवश्य रहे, तथा सूचना विभाग ग्रुप में अपनी अपनी सूचनाये सांय 04ः00 बजे तक उपलब्ध अवश्य करा दे।