अधिवक्ताओं ने भरी बैठक कर हुंकार

अधिवक्ताओं ने भरी बैठक कर हुंकार

जमानियां। बार एसोसिएशन सभागार में बुधवार कि शाम करीब 6 बजे अधिवक्ताओं कि बैठक आहुत की गयी। जिसमें तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार पर चर्चा की गयी।

अध्यक्षता कर रहे बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोरख नाथ सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में तहसील राम भरोसे चल रही है। कर्मचारी बेलगाम हो गये है तो वही अधिकारी पद का दुरुपयोग करने में व्यस्त है। अधिकारी समय से अपने कार्यालय पर उपस्थित नहीं होते है। जिससे जनता दर्शन सहित तहसील का कार्य प्रभावित होता। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि कर्मचारियों के गतिविधियों से अधिकारियों को अवगत नहीं कराया गया। अधिकारी समस्या को जानकर भी मौन साधे हुए है। जो कर्मचारियों कि अवैध वसूली में उनकी मिली भगत कि ओर इशारा कर रहा है। बैठक में अधिवक्ताओं ने स्वर मुखर करते हुए कहा कि यदि अधिवक्ताओं कि 7 सूत्रीय मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तो बाध्य हो कर बृहद आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा कि मांग पत्र को राजस्व परिषद रजिस्ट्री के माध्यम से भेजा रहा है। इसके साथ ही तहसील सहित जिले के आलाधिकारी को भी मामले से अवगत कराने हेतु सक्षम अधिकारी के माध्यम से भेजा जाएगा। इस दौरान सर्व सम्‍मिति से अधिवक्‍ताओं ने तहसील स्‍थित सभी न्‍यायालय का न्‍यायिक कार्य 14 अक्‍टुबर तक बहिष्‍कार करने का प्रस्‍ताव पारित किया। इस अवसर पर उदय नरायन सिंह‚ दीनदयाल त्रिवेदी‚ ज्ञानसागर  श्रीवस्तव‚ लखेश्वर सिंह‚ पंकज तिवारी‚ कमलकान्त‚ नरेन्द्र राय‚ चन्द्रशेखर पाण्डेय‚ काजी शकील अहमद‚ फैशल होदा‚ मोहम्मद इमरान‚ अंगत कुशवाहा‚ संजय यादव‚ रमेश सिंह‚ सच्चिदानंद यादव‚ श्याम बिहारी आदि मौजूद रहे। संचालन सचिव रामजी राम ने किया।