कनेक्शन काटने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

कनेक्शन काटने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

ज़मानियां। नगर पालिका परिषद कार्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर प्राचीन रामलीला समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा के मनोनीत सदस्य जय प्रकाश गुप्ता अपने समर्थकों की साथ गुरुवार को महिला के घर पानी का कनेक्शन काटने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
श्री गुप्ता का आरोप है कि कोतवाली क्षेत्र के धनौता गांव निवासी नुजहत जहां पत्नी अयूब अहमद नगर के मुहल्ला लोदीपुर में मकान बनाकर परिवार के साथ रहती है। पारिवारिक कलह के कारण पति–पत्नी अलग अलग रहते है। कहा कि पति अयूब अहमद पत्नी से अलग हो कर क्षेत्र के धनौता गांव स्थित पूराने मकान में रहते है। पत्नी नुजहत जहां अपने बच्चों के साथ नगर स्थित मकान में रहती है। मकान मालिक के नाम पर पति का नाम चला आ रहा है और उसके प्रार्थना पत्र पर नगर पालिका द्वारा पानी का कनेक्शन काट दिया। जबकि महिला मना करती रही लेकिन किसी ने एक नहीं सूनी। जिसके बाद से पेयजल कि समस्या परिवार के सामने खडी हो गयी है। जिस पर महिला को लेकर प्राचीन रामलीला समिति के अध्यक्ष नगर के कुछ लोगों के साथ नगर पालिका पहुंचे और पूरी बात बतायी। लेकिन किसी ने महिला कि बात नही सूनी। जिससे नाराज हो कर महिला के साथ जय प्रकाश गुप्ता और उनके समर्थक नगर पालिका के बरामदे पर धरना पर बैठ गये। वही जय प्रकाश गुप्ता ने कई नगर पालिका पर कमजोर लोगों को सताने सहित जमीन हडपने का कई संगीन आरोप लगाया। श्री गुप्ता ने अनवरत धरना जारी रहने कि बात कही। इस संबंध में पालिका अधिशासी अधिकारी अब्दुल सब्बुर ने बताया कि भवन स्वामी अयूब अहमद के आवेदन एवं पानी का बकाया जमा न कराने के कि वजह से पानी कनेक्शन काट दिया गया। अगर महिला के नाम से मकान है और पानी कनेक्शन लेना चाहती है। तो आवेदन कर सकती हैं।