कल से होगा पीएचडी कोर्स वर्क का शुभारंभ

कल से होगा पीएचडी कोर्स वर्क का शुभारंभ

ज़मानियां। स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को शोध केंद्र पर पीएचडी कोर्स वर्क का शुभारंभ को लेकर बैठक की गयी। जिसमें गुरूवार से शुरू होने वाले पीएचडी कोर्स वर्क पर चर्चा की गयी।

बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्य डां शरद कुमार ने कहा कि गुरूवार से महाविद्यालय में पीएचडी कोर्स वर्क शुरू हो रहा है जिसका शुभारंभ डी.सी.एस.के. पीजी कॉलेज मऊ के प्राचार्य प्रो.अरविंद कुमार मिश्र द्वारा संगोष्ठी कक्ष में किया जाना है। जिसको लेकर तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के शोध समिति के निर्णय अनुसार कल से प्रारंभ हो कर छः माह तक चलेगा। कहा कि महाविद्यालय के शोध समिति की बैठक में सर्व सम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार कोर्स वर्क पाठ्यक्रम आधारित व्याख्यान का आयोजन किया जाना है। कहा कि क्रेडिट आधारित इस पाठ्यक्रम के अनुसंधित्सु व्याख्यान एवं असाइनमेंट विधि द्वारा शोध के गुर सिखाया जाएगा। कहा कि उदघाटन सत्र में महाविद्यालय के प्रबंधाधिकरण के प्रबंधक लछिराम सिंह यादव विशिष्ट अतिथि एवं डां. शर्वेश पांडेय रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित रहेंगे। बैठक के बाद उन्होंने संगोष्ठी कक्ष का निरीक्षण किया और कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी ली। इस अवसर पर शोध समिति में महाविद्यालय की वरिष्ठतम प्राध्यापिका एवं संस्कृत विभागाध्यक्ष डां. विमला देवी, डां. शशि नाथ सिंह, डां. अरुण कुमार‚ शोध निर्देशक डां. संजय कुमार सिंह‚ डां. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री‚ डां. अरुण कुमार‚ डां. संजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।