कप्तान हुजुर बताए बरामद पशु गए कहॉं

जमानियां समाचार

कंदवा(चन्दौली)। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जलालपुर गांव के समीप से बुधवार की देर रात 16 पशुओं को पकड़ लिया जबकि पशु तस्कर फरार हो गए। बरामद पशुओं को कहां और किसकी सुपुर्दगी में दिया गया है बताने से पुलिस ने इंकार कर दिया है। जिसे लेकर क्षेत्र में तरह- तरह की चर्चाएं जारी हैं।

पुलिस के अनुसार मुखबिर ने सूचना दिया कि पशु तस्कर डेढ़गांवा की ओर से पैदल ही जलालपुर के रास्ते गोवध के लिए बिहार ले जा रहे हैं।सूचना पर पुलिस ने जलालपुर गांव के समीप घेराबंदी कर 7 बैल व 9 राशि गाय बरामद किया। पुलिस के अनुसार पशु तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहे।

सुपुर्दगी के नाम पर पुलिस कर रही खेल

बरामद पशुओं को गोशाला भेंजने या क्षेत्र के किसी को सुपुर्दगी का प्रावधान है। यहां पुलिस द्वारा पशुओं को सुपुर्दगी में दिए जाने का दावा तो किया जाता है लेकिन कहां और किसकी सुपुर्दगी में दिया जाता है यह बताने में पुलिस ने असमर्थता जतायी है। क्षेत्र में चर्चा है कि पुलिस का यह खेल यहां काफी दिनों से चला आ रहा है। सुपुर्दगी के नाम पर एन केन प्रकारेण पशु पुनः बिहार में पशु मेले में भेंज दिए जाते हैं। चर्चा तो यहां तक है कि सुपुर्दगी का यह खेल रात के अंधेरे में ही होता है। जिसमें सुपुर्दगी करने वाले जिम्मेदारों को अच्छी खासी रकम प्राप्त हो जाती है। क्षेत्रीय लोगों ने बीते तीन माह से अब तक बरामद पशुओं के सुपुर्दगी की जांच किए जाने का पुलिस अधीक्षक से की है।