कोविड-19 जैसी महामारी से निपटने में युवाओं को किया जायगा जागरूक

जमानियां समाचार

गाजीपुर। नेहरू युवा केन्द्र, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के जिला युवा सलाहकार समिति (डी0ए0सी0वाई0पी0) की बैठक मंगला प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रायफल क्लब में सम्पन्न हुई ।

बैठक में वार्षिक कार्य योजना 2020-21 का सर्व सम्मति से अनुमोदन किया गया। इस वर्ष की कार्य योजना में आत्म निर्भर भारत के अन्तर्गत युवाओं की मैपिंग, उन्मुखीकरण, बुनियादी व्यवसायिक कार्यक्रम डिजिटल सुविधा, कैरियर मार्गदर्शन का कार्यक्रम आयोजित होगा। कोविड-19 जैसी महामारी से निपटने में युवाओं को जागरूक किया जायगा। फिट इण्डिया के अन्तर्गत युवाओं का प्रशिक्षण सहित ब्लाक एवं जिला खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायगा। स्थानीय लोक परम्पराओं पर आधारित सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। स्वच्छ गॉव-हरा गॉव, स्वच्छता के साथ-साथ जनमानस को जागरूक कर शौचालय के शत प्रतिशत प्रयोग पर बल दिया जायेगा। युवा क्लब विकास कार्यक्रम में युवा क्लबों के वार्षिक कार्य योजना का निर्माण कर क्रियान्वयन किया जायेगा। वर्ष भर महत्वपूर्ण दिवसों का आयोजन होगा। महात्मा गाँधी स्वच्छता अभियान को व्यवहारिक जीवन में अपनाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होगें। पिछले वर्ष के कार्यो के आधार पर जनपद स्तर पर एक उत्कृष्ट युवा क्लब को पुरस्कृत किया जायेगा। देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर ब्लाक, जनपद, प्रदेश, एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में युवाओं को पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। जिलाधिकारी ने नमामि गंगे के परियोजना में आयोजित कार्यक्रमों के विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की । जिलाधिकारी ने जिला युवा समन्वयक को निर्देशित किया की शासन की मंशा के अनुरूप नारी शक्ति मिशन को वर्ष भर आयोजित प्रत्येक कार्यक्रमों में मुख्य रूप से शामिल किया जाये । मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लाक स्तरीय खेल को सभी ब्लाकों में आयोजित करने का प्रस्ताव दिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने नशा मुक्ति कार्यक्रमों को नेहरू युवा केन्द्र के
कार्यक्रमों को सम्मिलित करने का सुझाव दिया । बैठक में श्री प्रकाश गुप्ता मुख्य विकास अधिकारी, जी0सी0 मौर्या मुख्य चिकित्साधिकारी, विजय प्रकाश वर्मा परियोजना निदेशक, सूरज कान्त एस0डी0एम, डा0 अमित यादव एन0एस0एस, जवाहर लाल यादव उप क्रीड़ा अधिकारी, अजीत सिंह जिला युवा कल्याण अधिकारी, राकेश कुमार डी0आई0ओ, पारस नाथ यादव, रोली शर्मा, ऋषिकेश सिंह, कालीचरन अंगद सिंह यादव, लक्ष्मी शर्मा
सहित अन्य समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक का संचालन नेहरू युवा केन्द्र गाजीपुर के लेखाकार सुभाष चन्द्र प्रसाद ने किया अन्त में जिला युवा समन्वयक कपिलदेव राम ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।