‘‘मिशन शक्ति‘‘ के अन्तर्गत कार्यशाला सह जागरूकता कैम्प का हुआ आयोजन

‘‘मिशन शक्ति‘‘ के अन्तर्गत कार्यशाला सह जागरूकता कैम्प का हुआ आयोजन

ग़ाज़ीपुर। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र,गाजीपुर ने बताया है कि 22.10.2020 को ग्राम व पोस्ट-पहाड़पुरकलां में अभियान ‘‘मिशन शक्ति‘‘ अन्तर्गत कार्यशाला सह जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया।

जिसमें पवारू राम सहायक प्रबन्धक प्राविधिक एव श्रीमती कंचन यादव सीडीपीओ ने कार्यशाला में उपस्थित महिला हस्तशिल्पियों एवं उद्यमियों को नारियो एवं बालिकाओं के सम्मान, सुरक्षा एवं स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति के बारे में विस्तार से बताया गया तथा
विभिन्न सरकारी योजनाओ जैसे-प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना, एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं विभिन्न सरकारी हेल्पलाइन नम्बर 1090-वीमेन पॉवर लाइन, 181-महिला हेल्पलाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076-मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइन एवं 102-स्वास्थ सेवा के बारे में जानकारी प्रदान किया। इस अवसर पर श्रीमती कंचन यादव ,पवारू राम एवं स्थानीय प्रमुख हस्तशिल्पी कैशर जहां अहमद तथा अन्य महिला हस्तशिल्पी उपस्थित रहें।