जिन्दगी जब रहेगी तभी आप त्योहार मनाएंगे – हितेन्द्र कृष्ण

जिन्दगी जब रहेगी तभी आप त्योहार मनाएंगे – हितेन्द्र कृष्ण
जमानियां। स्थानीय कोतवाली परिषर में मंगलवार को पीस कमेटी की बैठक सीओ हितेन्द्र कृष्ण की अध्यक्षता में सम्पन्न  हुई।
इस दौरान कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने वरफात त्योवहार के मद्देनजर लोगो से राय जाननी चाही तो लोगो का कहना था कि वराफत का जुलूस निकलेगा की नही। जिस पर सीओ हितेन्द्र कृष्ण ने कहा कि कोविड 19 महामारी का प्रकोप जब से आया है उस बीच कई त्योवहार विभिन्न समुदाय के लोगो का पड़ा। जिस प्रकार सरकार के दिशा निर्देश का पालन करते हुवे आप लोगो ने अन्य त्योवहार शांति पूर्वक मनाया ठीक उसी प्रकार वराफत का त्योवहार भी शांति पूर्वक मनाये। क्यो की जिन्दगी जब रहेगी तभी आप त्योवहार मनाएंगे व उसका लुफ्त उठाएंगे। इस लिए सुरक्षा सर्वोपरि है। मास्क लगाये व सोशल डिस्टेन्स का पालन करे व लोगो को भी जागरूक करे तथा मस्जिदों से भी आप ऐलान कर दे कि वराफत का जुलूस नही निकलेगा। ताकि किसी को कोई परेशानी न हो सके। वही कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने कहा कि कोविड 19 के बीच कई त्योवहार आये है और जिस प्रकार त्योवहारो में पंडाल, जलूस व भीड़ भाड़ के कार्यक्रमों से दूरी बनाकर सरकार के दिशा निर्देश का पालन करते हुवे आप ने त्योवहार मनाया है ठीक उसी प्रकार वारफात में भी सरकार के दिशा निर्देश का पालन करते हुवे कोई जुलूस नही निकलेगा। वही पुलिस अधिकारियों ने लोगों के साथ बैठक कर शांतिपूर्वक घर पर धार्मिक इबादत करने के लिए कहा। वही यह भी कहा की घरो में भीड़ इकट्ठा न होने दे व मास्क का प्रयोग करते हुवे सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुवे त्योवहार शांति पुर्वक मनाये। इस मौके पर एस एस आई मंशा राम गुप्ता, स्टेशन चौकी इंचार्ज अनिल कुमार पाण्डे, एस आई देवेंद्र बहादुर सिंह, एस आई संतोष कुमार, एस आई मंजर अब्बास, नपा कर निरीक्षक विजय शंकर राय, रविन्द्र यादव, सुनील सिंह, जय प्रकाश गुप्ता, शंकर शर्मा, संतोष उपाध्याय, मुo इस्लाम, नेसार खाँ, नरायन दास, एजाज अहमद, पंकज निगम, ऋषि यादव, बृजेश यादव, अकील, अम्बरीश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।