किसानों को जैविक खेती के महत्व की दी गई जानकारी

किसानों को जैविक खेती के महत्व की दी गई जानकारी

गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय गांव के हनुमान चबूतरा मैदान में रविवार की दोपहर एक कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित किसानों को जैविक खेती के महत्व एवं रासायनिक उर्वरकों द्वारा हो रहे नुकसान पर प्रकाश डालते हुए जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद लोगों को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त नेटसर्फ प्राइवेट लिमिटेड के लखनऊ ब्रांच के एरिया मैनेजर नरेंद्र प्रजापति ने बताया कि आज पूरे देश में अधिक पैदावार की चाह में किसान धुआंधार रासायनिक उर्वरकों एवं नुकसानदायक कीटनाशक का प्रयोग कर रहे हैं, जिससे खेत की उर्वरा शक्ति धीरे-धीरे समाप्त हो रही है। साथ ही पैदा किए गए अनाज से हम तरह तरह के रोग से ग्रसित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकता है अब जैविक खेती को बढ़ावा दिया जाए। इसी उद्देश्य से कंपनी द्वारा कम लागत में जैविक खाद एवं कीटनाशक तैयार किया गया है, जिससे खेत की उर्वरा शक्ति भी कम नहीं होगी और हम रोगग्रस्त भी होने से बचेंगे। उन्होंने किसानों को कंपनी के विभिन्न उत्पादों का प्रयोग कैसे और कितना किया जाएगा इसकी भी जानकारी दी। इस कार्यक्रम में गांव के सुधीर सिंह, दीपक उपाध्याय, प्रेम नारायण सिंह, सत्येंद्र, श्रीनारायण उपाध्याय, बबुआ सिंह, नागेश्वर सिंह, लाला सिंह, राणा प्रताप सिंह आदि किसान मौजूद रहे।