तश्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

तश्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के जीवपुर गांव के पास से शनिवार कि देर शाम करीब 9 बजे भैंस चोरी कर ले जा रहे चार अभियुक्तों को पुलिस ने गांव से ही धर दबोचा। तलाशी के दौरान पकड़े गये अभियुक्तों के पास से एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ। जिसके बाद चारों अभियुक्तो को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया। प्रभारी निरिक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चालाये जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत कोतवाली में तैनात उपनिरिक्षक देवेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराही गश्त कर रहे थे। इसकी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग गांव से चोरी कि भैंस लेकर भागने कि फिराक में है। जिस पर गश्त कर रही पुलिस को सूचना दी गयी और भैंस चोरी कर जा रहे चारों अभियुक्तों को पकड़ कर कोतवाली ले आये। जहां तलाशी के दौरान पकड़े गये अभियुक्तों के पास से एक किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ और अभियुक्तों ने पुछताछ में बताया कि वे लोग भैंस और गांजा को बिहार राज्य बेचने के लिए जा रहे थे। जिस पर पकड़े गये सरफराज‚ अरमान‚ नौशाद‚ निवासीगण बुद्धिपुर एवं विकास यादव निवासी ताजपुर मांझा को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया गया है। पकडने वाली टीम में मेरे अलावा  उनि. देवेन्द्र बहादुर सिंह‚ का. रामसवारथ‚ का. प्रभूनाथ‚ का. बलवन्त सिंह‚ का. रत्नेश कुमार‚ का. गोविन्द निर्मल‚ का. मिथिलेश आदि मौजूद रहे।