किसान गोष्ठी और बीज वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

किसान गोष्ठी और बीज वितरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कंदवा(चन्दौली)। कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के दिशा-निर्देशों के क्रम में इंस्टीट्यूट ऑफ़ एग्रीकल्चर बीएचयू द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति परियोजना के अंतर्गत रविवार को सिकठा गांव में किसान गोष्ठी और बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिसमें इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रो0 रमेश चन्द्र ने 100 महिला और पुरुष किसानों को चालीस किलो प्रति एकड़ एचडी 2967 और कर्ण वंदना प्रजाति गेहूं के बीज का निशुल्क वितरण किया।कृषि गोष्ठी में वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों ने मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन,मुर्गी पालन,बकरी पालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
बीएचयू इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर के डायरेक्टर प्रो0 रमेश चन्द्र ने कहा कि सोनभद्र के 10 ब्लाकों और चन्दौली के बरहनी, सकलडीहा और शहाबगंज ब्लाक में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए ये योजना चलाई जा रही है।कहा कि विशेष अनुदान के तहत किसान समूह सहायता बनाकर खेती करें।गोष्ठी में मक्का विशेषज्ञ प्रो0 जेपी शाही ने मक्के की खेती को बढ़ावा देने और उससे आय दोगुना करने की जानकारी दी। वहीं उद्यान विशेषज्ञ प्रो0 अखिलेश पाल ने किसानों को उद्यान से जुड़ी जानकारी दिया।तो वहीं बीज विशेषज्ञ डॉ पीके सिंह ने बीज की गुणवत्ता पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस दौरान अनुसूचित जाति के 100 किसानों में 22 हेक्टेयर खेत के लिए 22 कुंतल गेहूं का बीज वितरित किया गया।जिसमें 18 कुंतल एचडी 2967 और चार कुंतल कर्णवन्दना गेंहूं का बीज शामिल था। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिकों को चन्दौली काला चावल का पैकेट देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर डॉ महेन्द्र सिंह, प्रगतिशील किसान रतन सिंह,अनिल सिंह,ज्ञानचन्द्र सिंह आदि लोग मौजदू रहे।