बिना हेलमेट व माक्स लगाये सड़क पर फर्राटा भर रहे वाहन चालको का किया चालान

बिना हेलमेट व माक्स लगाये सड़क पर फर्राटा भर रहे वाहन चालको का किया चालान

ज़मानियां। क्षेत्र में पुलिस सक्रिय हो चुकि है और बिना हेलमेट एवं माक्स लगाये सड़क पर फर्राटा भर रहे वाहन चालको को चुन चुन कर उनका चालान कर रही है। जिससे वाहन चालको में हडकंप मचा हुआ है। बुधवार को पुलिस ने बृहद चेकिंग अभियान चलाया और वाहनों को पकड़ कर चालान किया।

यातायात माह और क्षेत्र लगातार बढ़ रहे सड़क दुर्घटना काे देखते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के दिशा निर्देश में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बिना हेलमेट लगाये सड़क पर फर्राटा भर रहे वाहन चालकों सहित सड़क पर बिना मास्क घुम रहे लोगों को पकड़ कर पहले समझाया गया और फिर चालान किया गया। पुलिस का कहना है कि सड़क पर यातायात नियमो का पालन न कर ये लोग स्वम को तो जोखिम में डाल ही रहे है साथ ही आम लोगों को भी परेशानी का सबक बने हुए है। लोगों कि बेहतरी के लिए पुलिस अभियान चला रही है। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के विभिन्न इलाके तहसील मुख्यालय के सामने‚ पांडेय मोड़‚ बडेसर तिराहा सहित अन्य स्थानों पर वाहन चेकिंग किया गया है। जिसमें एक दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया गया है। साथ ही जो पैदल समुह में बिना मास्क के घुम रहे थे उन्हे रोक कर उन्हें यातायात सहित अन्य कोविड–19 को लेकर जागरूक भी किया गया है। वही एंटी रोमियों स्टॉट भी कोतवाली में सक्रिय है जो विभिन्न स्कूल कॉलेजो के आस पास मौजूद रह रहे है। ताकि कोई महिला अपने को असुरक्षित न महसूस करें।