गाजीपुर। नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत नगर पालिका परिषद गाजीपुर में सीवेज शोधन हेतु एसटीपी निर्माण हेतु रुपया 152.85 करोड़ का प्राक्कलन 16.04.2020 को समस्त एन एम सी जी की 27 वी इ.सी की बैठक में स्वीकृत कर लिया गया है।
उक्त के क्रम में अवगत कराना है कि एसटीपी निर्माण हेतु स्थल पर चयन जिलाधिकारी एम पी सिंह द्वारा गठित कमेटी द्वारा ग्राम जमुना देवा परगना सदर गाजीपुर जिला गाजीपुर में 2 हेक्टेयर भूमि चिन्हित कर तदोपरांत जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदन के उपरांत परियोजना प्रबंधक अतिरिक्त निर्माण इकाई गाजीपुर द्वारा रुपया 783.20 लाख का प्राक्कलन शासन में प्रस्तुत किया गया प्रमुख सचिव नगर विकास अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा एसटीपी की भूमि नगर पालिका परिषद गाजीपुर के पास 14 वें वित्त की धनराशि से क्रय हेतु निर्देश दिए गए हैं। 8.11. 2020 को जिलाधिकारी एम पी सिंह द्वारा तुलिका पब्लिक इण्टर कालेज जमुना देवा एस टी पी प्लाट हेतु भूमि स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी, चेयरमैन प्रतिनिधि, अधिशासी अभियंता उत्तर प्रदेश जल निगम गाजीपुर एवं तहसीलदार सदर की उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया गया कि चयनित स्थल का सीमांकन कर अधिशासी अभियंता जल निगम द्वारा आख्या प्रस्तुत की जाए जिससे भूमि की रजिस्ट्री समय पूर्ण कर ली जाए एसटीपी का निर्माण पूर्ण हो जाने के उपरांत नगर पालिका परिषद गाजीपुर की लगभग 1,21,020 जनसंख्या का 21 एमएलडी जल-मल शोधित किया जा सकेगा जिससे कि गंगा नदी को प्रदूषित होने से बचाया जा
सकेगा।