दीप प्रज्जवलित कर किया गया स्वरोजगार प्रशिक्षण मेले का उद्घाटन

दीप प्रज्जवलित कर किया गया स्वरोजगार प्रशिक्षण मेले का उद्घाटन

गाजीपुर। जिले के अग्रणी बैंक यूनियन ऑफ इंडिया द्वारा संचालित बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 3 दिवसीय मेले वोकल फ़ॉर लोकल का आयोजन यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित मेले का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता और पुलिस अधीक्षक नगर गोपी नाथ सोनी द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया।

जिलाधिकारी एम.पी.सिंह द्वारा लगाये गये इस 3 दिवसीय मेले वोकल फार लोकल का स्थलीय निरीक्षण कर मेले में जिले के शिल्पियों द्वारा निर्मित एक-एक स्टाल द्वारा बनाई गई कलाकृतियों की न केवल प्रसंशा की बल्कि प्रोत्साहन स्वरूप उनके द्वारा निर्मित उत्पादों की खरीद भी की। इस अवसर पर जिले के उत्पादकों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की प्रसंशा की साथ ही इस प्रकार के कार्यक्रमो की जमकर तारीफ की गयी और आगे भी इस तरह के मेले के आयोजन करने को कहा ताकि जिले के शिलिपियों के साथ स्थानीय स्तर पर ही प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाया जा सके। जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रशिक्षार्थियो को मिशन शक्ति के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए उन्हे स्वावलंबन एंव जागरूक बनाने पर बल दिया । मेले मे 18 स्टाल लगाये गये थे। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा आरसेटी गाजीपुर परिसर में चंदन का पौधरोपण भी किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र प्रमुख यूनियन बैंक योग इंडिया रंजीत सिंह अग्रणी जिला प्रबंधक श्री सूरज कांत, नेहरू युवा केन्द्र संगठन युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार के कार्यकारी निदेशक कर्नल अरुण सिंह एवं श्रीमती इंद्राणी सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा उपस्थित अधिकारियों द्वारा नमामि गंगेे के हस्ताक्षर अभियान में हस्ताक्षर भी किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के समन्यवक कपिल देव, सुभाष चन्द्र, उपायुक्त स्वतः रोजगार दिलीप सोनकर उपायुक्त जिला उद्द्योग केंद्र अजय कुमार गुप्ता, जिला खादी बोर्ड अधिकारी वी के सिंह के साथ सविता सिंह समर्पण संस्थान , निदेशक विनोद प्रसाद शर्मा, वरिष्ठ संकाय सुशान्त श्रीवास्तव, रिताभ ऋजुल दुबे, रामविलास प्रजापति, ज़ेबा अंजुम, निधि कुशवाहा के साथ अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।