कंदवा(चन्दौली)। प्रभारी चिकित्सा धिकारी बरहनी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ बुधवार को असना गांव स्थित एक झोलाछाप चिकित्सक के अस्पताल में छापामारी किया। शिकायत थी कि गांव में एक छोलाछाप चिकित्सक द्वारा अस्पताल चलाया जा रहा है। इस दौरान झोलाछाप चिकित्सक क्लीनिक छोड़ कर फरार हो गया।इसके बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी ने झोला छाप चिकित्सक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
असना गांव की बिट्टो खातून द्वारा विगत दिनों उपजिलाधिकारी के यहां शिकायती प्रार्थना पत्र देकर गांव में क्लीनिक चला रहे झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई थी।उप जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी चंदौली को मामले से अवगत कराते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया था। उपजिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में प्रभारी चिकित्साधिकारी बरहनी डॉक्टर रितेश कुमार द्वारा सूर्यभान सिंह, सुदामा आदि विभागीय कर्मियों के साथ असना गांव में झोलाछाप चिकित्सक को पकड़ने के लिए प्रशासन के साथ छापेमारी की गई। हालांकि छोलाछाप चिकित्सक मौके से फरार हो गया। इसके बाद प्रभारी चिकित्साधिकारी ने झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इस सम्बंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी बरहनी डॉक्टर रितेश कुमार ने बताया कि झोलाछाप चिकित्सक को पकड़ने के लिए पूर्व में भी छापेमारी की गई थी लेकिन उस समय भी झोलाछाप चिकित्सक फरार होने में कामयाब रहा था।