आपदा प्रबन्धन कक्ष एवं निर्माणाधीन ऑडिटोरियम हॉल का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

आपदा प्रबन्धन कक्ष एवं निर्माणाधीन ऑडिटोरियम हॉल का डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित आपदा प्रबन्धन कक्ष एंव विकास भवन स्थित निर्माणाधीन ऑडिटोरियम हॉल का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आपदा प्रबन्धन कक्ष में साफ-सफाई का अभाव, दिवालो में शीलन होने, टूटे दरवाजे देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कक्ष के छत के सीलिंग की मरम्मत कराते हुए दिवालो मे लगे शीलन तथा विद्युत तार व्यवस्था को सही कराते हुए पूर्वी छोर पर लगे दरवाजे को हटाकर वहां दिवाल की वाउण्डरी निर्माण का निर्देश दिया। तत्पश्चात उन्होने विकास भवन स्थित निर्माणधीन ऑडिटोरियम हाल का निरीक्षण किया। निरीक्षण मे उन्होने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य मे मानक के अनुरूप गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। कार्यदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्य 31 जुलाई 2021 तक पूर्ण होने का आश्वासन दिया गया। मौके पर संख्याधिकारी नीरज कुमार, जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार एवं कार्यदायी संस्था के अधिकारी उपस्थित थे।