राजकीय एवं निजी संस्थाओं हेतु नवीन आवेदनकर्ताओं के लिए सूचना

राजकीय एवं निजी संस्थाओं हेतु नवीन आवेदनकर्ताओं के लिए सूचना

गाजीपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने बताया कि सैदपुर एवं गाजीपुर के समस्त निजी
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई.टी.आई) जनपद गाजीपुर में सत्र 2020 के तृतीय चरण प्रवेश प्रक्रिया के उपरांत परिणामी रिक्त सीटों के सापेक्ष पूर्व पंजीकृत राजकीय संस्था के अभ्यर्थी से नवीन विकल्प पंजीकृत कराने तथा राजकीय एवं निजी संस्थाओं हेतु नवीन आवेदनकर्ताओं से ऑनलाइन आवेदन 12.11.2020 तक आमंत्रित किए गए थे।

ऐसे समस्त गैर चयनित अभ्यर्थी (प्रवेश प्रक्रिया में पूर्व में पंजीकृत एवं नवीन ऑनलाइन आवेदन कर्ता) कि ग्रुपवार मेरिट के क्रम में सूची परिषद द्वारा राजकीय/निजी संस्थान को उपलब्ध करा दी गई है। राजकीय संस्थानों में जनपद स्तरीय चयन के लिए अभ्यर्थी उसी जनपद की सीटों में प्रवेश के लिए पात्र होंगे, जहां के लिए अभ्यर्थी पूर्व में पंजीकृत है अर्थात जो उनका गृह जनपद है। राजकीय संस्थानों के अभ्यर्थियों को वेबसाइट http://www.scvtup.in पर ‘‘चौथे चरण के लिए रैंक‘‘ पर क्लिक करने पर दो विकल्प पूर्व पंजीकृत अभ्यार्थी की रैंक एवं
नवीन आवेदनकर्ता की रैंक प्राप्त होंगे, अभ्यार्थी को उक्त विकल्पों में से अपने ऑनलाइन आवेदन की स्थिति के अनुसार पंजीकरण संख्या एवं जन्म तिथि की प्रविष्टि करने पर अभ्यर्थी की अपनी रैंक प्रदर्शित होगी, जिनका (रैक का) प्रिंट आउट लेकर संबंधित संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य राजकीय संस्थान में 19.11.2020 को सायं 5ः00 बजे तक संपर्क स्थापित कर जमा कर सकते हैं जिससे परिषद द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि 20 नवम्बर, 2020 तक विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन सिस्टम में समस्त वार्षिक प्रविष्टियॉ पूर्ण की जा सके। राजकीय संस्थानों में प्रथमता (पूर्व पंजीकृत) गैर चयनित अभ्यर्थियों को सीट आवंटन की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी, तदोपरांत उपलब्ध सीटों के सापेक्ष (नवीन ऑनलाइन आवेदनकर्ता) की मेरिट सूची से व्यवसाय आवंटन की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी।