खान पान, रख रखाव एवं रोग नियंत्रण के लिये कार्यक्रम का हुआ आयोजन

खान पान, रख रखाव एवं रोग नियंत्रण के लिये कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गाजीपुर। रिलायंस फाउंडेशन द्वारा जिले के किसानों के लिए फोन इन कार्यक्रम एवं व्हाट्सएप चैट कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया।

जिसमें वरिष्ठ पशु-चिकित्सक डाक्टर कृपा शंकर सिंह के द्वारा कासिमाबाद, जमनिया, गाजीपुर सदर तहसील के विभिन्न गाँव से लगभग 35 किसानों व्हाट्सएप चैट एवं फोन इन कार्यक्रम के माध्यम से उनकी पशुपालन से संबंधित समस्याओं का अवलोकन किया एवं समुचित समाधान प्रदान किया इस कार्यक्रम के दौरान जिले के 19 किसानों को सीधे उनसे बात करके और उसके साथ ही व्हाट्सएप्प के माध्यम से पशु की बिमारी, रोग, रख रखाव के बारे किसान भाइयों को उनके प्रश्नों के माध्यम से उनका मार्गदर्शन किया जिससे की पशुपालक भाइयों को सही जानकारी के माध्यम से पशु में रोग एवं रख रखाव के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ-साथ रिलायंस फाउंडेशन के टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800 419 88 00 की जानकारी किसान भाइयों को दी गई जिस पर वह समय-समय पर अपनी पशुपालन कृषि एवं मौसम से संबंधित समस्याओ कृषि एवं मौसम से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।