धनउगाही की शिकायत मिलने पर आधार सेंटर पर हुई कार्यवाई

धनउगाही की शिकायत मिलने पर आधार सेंटर पर हुई कार्यवाई

गाजीपुर। धनउगाही की मिली शिकायत सही पाए जाने पर मोहम्दाबाद में एक आधार सेंटर पर कार्यवाई करते हुए उसको तत्काल रूप से बन्द कराकर अग्रिम कार्यवाई हेतु मुख्यालय को भेज दिया गया।

आधार कार्ड में संसोधन हेतु सिर्फ बैंक एवं पोस्टऑफिस के चक्कर नही लगाना पड़ेगा और न ही सुबह 4 बजे से लाइन लगाना पड़ेगा आम जनमानस के परेशानियों को देखते हुए भारत सरकार के निर्देश के क्रम में कॉमन सर्विस सेंटर जो बैंक मित्र का भी कार्य करते है और विभिन्न मानकों को पूर्ण कर रहे है उनको ये कार्य दिया जा रहा है ,कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक शिवा नंद उपाध्याय ने बताया की जिले में लगभग 60 केंद्र इस सेवा में एक्टिव हो गए है बाकी प्रक्रिया में है इसी क्रम में धनउगाही के मिली शिकायत के क्रम में आज मोहम्दाबाद में आधार सेंटर का निरीक्षण किया गया जिसमें एक सेंटर जहाँ पैसा ज्यादा लिया जा रहा था एवं मानकों की पूर्ति नही किया जा रहा था ।श्री उपाध्याय ने बताया आधार संसोधन का फीस 50 रुपये है यदि किसी सेंटर द्वारा इससे ज्यादा फीस वशूल किया जाता है तो व्हाट्सअप नंबर 9453282631 पर साक्ष्य के साथ शिकायत करे उन सेंटर की id तत्काल रूप से बन्द की जाएगी साथ ही बिधिक कार्यवाई भी की जाएगी।