ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद का हुआ आयोजन

ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद का हुआ आयोजन

गाजीपुर। नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में सरजू मेमोरियल महाविद्यालय गांधीनगर में ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य डा0 राजेश राय ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में प्राचीन काल की पंचायतों का स्वरूप दिखाई देता है जहां पर मिल बैठकर बात की जाती थी और बड़ी से बड़ी समस्याओं का निदान पलक झपकते कर लिया जाता था । आज ब्लॉक संसद में बहस भी हो रही है समस्याओं के निदान की कार योजना भी बनाई जा रही है। जो युवा यहां एकत्रित हुए हैं अपने-अपने गांव में जाकर कार्य का रूप देंगे तथा उसे लागू करेंगे। उन्होंने देश की प्रगति के लिए शिक्षा को बेहतर किए जाने की दिशा में बल दिया। ब्लॉक स्तरीय पडोस संसद में युवाओं ने प्रधानमंत्री के फीट इंडिया के कंसेप्ट को गांव में परंपरागत खेल,योग एवं अन्य युवा गतिविधियों के माध्यम से लागू करने का भरोसा दिलाया। युवाओं ने जल संचयन, जनसंख्या नियंत्रण आदि पर विस्तृत चर्चा किया। इस अवसर पर अर्चना यादव एवं आकाश प्रजापति एनवाईभी ,मनोज कुमार, हरे राम प्रजापति, अमरेंद्र यादव, रामाधार, अंगद, पारस सहित युवा मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Ghazipur Block level neighborhood Youth Parliament was organized at Sarju Memorial College Gandhinagar under the aegis of Nehru Yuva Kendra.

The chief guest in-charge of the program, Principal Dr. Rajesh Rai said that such programs reflected the nature of the ancient Panchayats where they used to sit together and talk and solve the biggest problems in a blink of an eye. Today there is a debate in the Block Parliament, car planning is being done to solve the problems. The youth who have gathered here will go to their respective villages and form the work and implement it. He stressed towards improving education for the progress of the country. In block level neighborhood parliament, the youth assured the Prime Minister’s concept of ft India to be implemented through traditional sports, yoga and other youth activities in the village. The youth discussed in detail on water harvesting, population control etc. On this occasion, officials of youth circles including Archana Yadav and Akash Prajapati NYB, Manoj Kumar, Hare Ram Prajapati, Amarendra Yadav, Ramadhar, Angad, Paras were present.