धान खरीद नहीं हुई तो किसान करेगें आन्दोलन

धान खरीद नहीं हुई तो किसान करेगें आन्दोलन

कंदवा(चन्दौली)। क्षेत्र के अमड़ा गांव स्थित शिवमन्दिर प्रांगण में रविवार को किसान युवा विकास मंच के बैनर तले किसानों की पंचायत हुई। जिसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों के धान की खरीद नहीं हुई तो किसान युवा विकास मंच के बैनर तले आंदोलन का निर्णय लिया गया।

पंचायत में बोलते हुए इंदल सिंह बाबा ने कहा कि शासन स्तर पर पराली के निस्तारण का कोई ठोस समाधान और प्रबंध न होने के चलते किसान मजबूरी में पराली जलाने को मजबूर हैं। ऐसे में अगर प्रशासन द्वारा किसानों पर मुकदमा किया जाता है तो उसके लिए युवा किसान विकास मंच किसानों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा होने का कार्य करेगा।किसान युवा विकास मंच के अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह मंटू ने कहा कि क्रय केंद्र कागज की बजाय जमीनी स्तर पर संचालित होने चाहिए। अन्यथा तीन दिन के भीतर मंच के सदस्य क्रय केंद्रों का दौरा कर खरीद सुनिश्चित कराने का कार्य करेंगे। कहा कि समितियों पर खाद उपलब्धत न होने पर किसान युवा विकास मंच शासन प्रशासन को जगाने का कार्य करेगा। पंचायत को रतन सिंह, दीनानाथ श्रीवास्तव, सुमंत सिंह अन्ना, शशिकांत राय, राजेश सिंह आदि किसान नेताओं ने भी संबोधित किया गया। इस अवसर पर अजीत सिंह, अरुण सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, सोनू सिंह, नवनीत उपाध्याय, दुर्गादत्त तिवारी, सर्वजीत यादव, धनंजय सिंह, मिथिलेश सिंह, सुजीत सिंह आदि किसान मौजूद रहे। अध्यक्षता दयाशंकर सिंह व संचालन पवन जनसेवक ने किया।