मतदान को सकुशल , निष्पक्ष एंव शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

मतदान को सकुशल , निष्पक्ष एंव शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश

गाजीपुर। उ0प्र0 विधान परिषद वाराणसी खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में द्विवार्षिक निर्वाचन-2020 हेतु मतदान दिनांक 01 दिसम्बर 2020 को सुनिश्चित है।सोमवार को जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टियों के रवानगी हेतु मतदेय स्थल आई टी आई विकास भवन का स्थलीय निरीक्षण किया तथा मतदान को सकुशल , निष्पक्ष एंव शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

उन्होने मतदान सम्बन्धित विविध कार्यों को समयबद्ध एवं सुचारू ढ़ग से सम्पन्न कराने तथा मतदान में प्रयोग होने वाले महत्तपूर्ण कागजात एवं बैलेट पेपर व बक्सा के साथ पोलिंग पार्टिया का समय से बूथो पर रवानगी होने का निर्देश मुख्य
विकास अधिकरी एवं अपर जिलाधिकारी वि0रा0 को दिया। जिससे किसी प्रकार की कठिनाई न होने पाये। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि जो भी पोलिंग पार्टिया आज अनुपस्थित होगी उसके विरूद्ध अुनशासनात्मक कार्यवाही करते हुए एफ आई आर दर्ज की जायेगी। उन्होने बूथो पर कोविड-19 बचाव हेतु कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। प्रत्येक बूथों पर मास्क की उपलब्धता अवश्य रहे तथा सभी बूथों पर एन्टीजन किट के माध्यम से हर व्यक्तियों का टेस्ट सुनिश्चित किया जाये।