सड़क दुर्घटना के बाद अस्पताल पहुंचे एक फौजी ने दी डाक्टर को फद्दी–फद्दी गाली और धमकी

सड़क दुर्घटना के बाद अस्पताल पहुंचे एक फौजी ने दी डाक्टर को फद्दी–फद्दी गाली और धमकी

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के दुरहिया मोहल्ले के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 97(24) पर रविवार कि दोपहर करीब 12 बजे स्थानीय नगर से कोचिंग कर अपने घर हरपुर जा रहे किशोर को तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार ने धक्का मार दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किशोर को भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गाजीपुर रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार हरपुर मोहल्ला का रहने वाला 16 वर्षीय संदीप यादव पुत्र शशिकांत यादव नगर से साइकिल से कोचिंग कर वापस घर जा रहा था। तभी गाजीपुर की ओर से जमानियां जा रही तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार ने जोरदार धक्का मारा दिया। जिसके बाद वह फरार हो गया। आस पास के लोगों ने घायल किशोर को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले कर पहुंचे। जहां डाक्टर शौच करने के लिए अपने कमरे में गये थे। जिस पर आक्रोशित एक फौजी ने डाक्टर के कमरे के बाहर खड़े हो कर फद्दी–फद्दी गालीयां दी और बाहर निकलने पर मारने की धमकी देने लगा। जिस पर डाक्टर घबरा गये और उन्होंने ने स्थानीय कोतवाली में इसकी सूचना दी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची फौजी मौके से नौ दो ग्यारह हो गया। वही उसकी मोटर साइकिल पुलिस ने कब्जे में लेकर कोतवाली ले आयी। जिसके बाद डाक्टर ने घायल किशोर को देखा और उसके सर में गंभीर चोट होने की वजह से प्राथमिक उपचार कर उसे गाजीपुर रेफर कर दिया। इस संबंध में डाॅ रूद्रकांत सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में डियुटी के दौरान गाली गलौच और धमकी देने की तहरीर दी जाएगी। इस संबंध में कोतवाल विमल कुमार मिश्र ने बताया कि अब तक तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Zamania: The teenager, who was going to his home in Harpur after coaching him from the local town on National Highway 97 (24) near Durahia Mohalla of Kotwali area, was pushed by a speeding motorcycle. In which he was seriously injured. People nearby admitted the teenager to the Primary Health Center. From where Ghazipur was referred after first aid.

According to the information, 16-year-old Sandeep Yadav son of Shashikant Yadav resident of Harpur Mohalla, was going back home after coaching a bicycle. At the same time, the speeding motorcycle riding on the behalf of Ghazipur was hit hard. After which he escaped. People from nearby took the injured teenager to a primary health center in a hurry. Where the doctor went to his room to defecate. Upon which a furious armyman stood outside the doctor’s room and abused him and threatened to kill him when he got out. The doctor panicked and reported it in the local police station. By the time police reached the spot, the armyman escaped before reach police. The same police took his motorcycle to the police station. After which the doctor saw the injured teenager and due to a serious injury in his head, first aid was referred to Ghazipur. In this regard, Dr. Rudrakant Singh said that i give information to local police station that during the duty one armyman abused and threatened. In this regard, Kotwal Vimal Kumar Mishra said that Tahrir has not been found yet, strict action will be taken on getting Tahrir.