विश्व मृदा दिवस का हुआ आयोजन

विश्व मृदा दिवस का हुआ आयोजन

ग़ाज़ीपुर। रिलायंस फाउंडेशन एवं कृषि विज्ञान केंद्र पी जी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में जिले के सुसुण्डी गांव में विश्व मृदा दिवस के अवसर पर प्रशिक्षण एवंजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया गया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से बरिष्ठ मृदा वैज्ञानिक डॉ डी के सिंह ने किसान भाइयों को मिट्टी की गिरती सेहत को बचाने से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव दिये एवं किसान भाइयों को कम रासायनिक खाद एवं कीटनाशक का प्रयोग करने के लिये प्रेरित किया ।इस कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख डॉ विनोद सिंह, डॉ डी पी श्रीवास्तव पशु वैज्ञानिक कपिल देव सिंह मौसम वैज्ञानिक उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप ग़ाज़ीपुर के पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल मौजूद रहे।इसके अलावा रिलायंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि ने किसान भाइयों को रिलायंस फाउंडेशन के निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर 1800-419-8800 के बारे में बताया गया।