जनता के बीच जाकर काँग्रेस की नीतियों को बताए कार्यकर्ता-बाजी राव खाड़े

जनता के बीच जाकर काँग्रेस की नीतियों को बताए कार्यकर्ता-बाजी राव खाड़े

गाज़ीपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व सह प्रभारी यूपी बाजी राव खाड़े जी ने जिला कांग्रेस कमेटी के स्टेशन रोड स्थित कार्यालय पर एक बैठक में शिरकत की। प्रदेश महासचिव मकसूद खान व गाज़ीपुर के प्रभारी व प्रदेश सचिव राहुल राजभर भी उपस्थित रहे।

बैठक में प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी बाजीराव खाड़े ने राष्ट्रीय नेतृत्व के संगठन सृजन अभियान के तहत कार्यकर्ताओं को आवश्यक टिप्स दिए, इसके साथ ही बीते महीनो के कार्यों की समीक्षाएं की और और कहा कि कांग्रेसी लोग अपेक्षा रखे हुए हैं और तथा कांग्रेस से जुड़ना चाहते हैं कांग्रेस का मूल उद्देश्य है जनता का सहयोग एवं सहायता करना वर्तमान में शिक्षा प्रणाली वृद्धा पेंशन सरकारी प्राइमरी स्कूल मनरेगा जैसे कार्यक्रम कांग्रेस ने दिए। जिससे बेरोजगारों को सहारा मिला मजदूरों को सहारा मिला तथा वृद्ध व्यक्तियों को भी सहारा मिला आज भाजपा ने किसान बुलाया है जिससे किसान बुरी तरह परेशान है आज जो भी योजनाएं भाजपा बना रही है वह मात्र कुछ उद्योगपतियों के लिए नीत बनाकर बनाया जा रहा है तथा कांग्रेस द्वारा बनाए हुए भारत पैट्रोलियम रेलवे आदि बड़े-बड़े उपक्रमों को निजी हाथों में बेचा जा रहा है जनता समझ रही है कि कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो जनता के बारे में योजनाएं बनाती है ।आगामी कार्ययोजना पर भी चर्चा की। इसी क्रम में प्रदेश महासचिव मकसूद खान ने कहा कि आज भाजपा की सरकार जिस तरह से असंवैधानिक और जनविरोधी तरीके से सरकार चला रही है उससे गरीब कामगार और देश का किसान परेशान है। हमें जनता के बीच जाकर कॉंग्रेस की नीतियों को बताना और समझना होगा।
प्रदेश सचिव राहुल राजभर जी ने बैठक में कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे गाँव-गाँव, मोहल्ला-मोहल्ला जाकर शासन प्रशासनकी नाकामियों और भ्रष्टाचार की पोल खोले। इसके साथ ही किसानों से जनसम्पर्क करके उनके साथ मिलकर उनकी सहायता ले, उन्हें सहयोग कर हर घर तक पहुँचे। वहीं वार्ड और ग्राम सभा स्तर पर पुरुष और महिला कार्यकर्ताओं की टीम बनाने के निर्देश भी दिए गए। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील राम जी ने किया तथा उन्होंने कहा कि 28 दिसंबर स्थापना दिवस को हम हर न्याय पंचायत स्तर पर अपने संगठन को खड़ा करके कांग्रेश के तिरंगे को फहराने का काम करेंगे।

बैठक मे पूर्व विधायक अमिताभ अनिल दुबे ने कहा कि आज कांग्रेस की नीतियों पर ही मौजूदा सरकार काम कर रही है, आज किसानों और आमजन को काँग्रस की जनहित से जुड़ी नीतियां याद आ रही हैं। इस लिए जनता में हमें पूरे लगन से कार्य करने की जरूरत है। शहर अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि अब लापरवाही से काम नहीं चलेगा, हमें जन जन के पास जाकर काम करना होगा।
हमें जनता के बीच जाकर काम करना होगा और भाजपा की गलतियों को गिनाना पड़ेगा एवं कांग्रेस की उपलब्धियों को जनता को बताना पड़ेगा। लोगों के पास जाएं तो पूरी तैयारी से जाना चाहिए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व प्रदेश सचिव रवि कांत राय, डॉक्टर जनक कुशवाहा, पूर्व अध्यक्ष डॉ मार्कण्डेय सिंह, डॉ अरविंद किशोर राय, आनंद राय, पंकज दुबे, अखिलेश्वर सिंह, शंटु जैदु, राजीव कुमार सिंह, सीताराम राय, लाल साहब यादव, चंद्रिका सिंह , अजय कुमार श्रीवास्तव, दिव्यांशु पांडे,उषा चतुर्वेदी, सतीश उपाध्याय, माधव कृष्ण, ओम प्रकाश पांडे, रूद्रेश निगम, हरिओम यादव, अनिल राय, खुर्शीद सिद्धकी, अक्षय वारविन, अनुज कुमार राय, अमरनाथ यादव, महेश राम, सत्य राम सिंह, देव नारायण सिंह, विद्याधर पांडे, पप्पू निषाद, इंद्रजीत चौधरी,अवधेश भारती, कमलेश्वर प्रसाद शर्मा, महबूब निशा, जंग बहादुर कुशवाहा, युगल किशोर सिंह, जनार्दन राम, देवेंद्र कुमार मौर्य, ओमप्रकाश राजभर, अनुज कुमार राय, बृजेंद्र राय, जफर उल्लाह अंसारी, जयतु यादव, राजेंद्र यादव, राज नारायण, मोहन चौहान, मुसाफिर बिंद, शशिकांत श्रीवास्तव, सैयद फैजान, जनार्दन राम, विनोद कुमार सिंह, आनंद तिवारी, देवेंद्र कुमार, मौर्य पूनम जयसवाल, चंद्रावती, डॉक्टर सुमेर कुशवाहा , अब्दुल हमीद, अनिल कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।