शांति समिति की बैठक सम्पन्न

शांति समिति की बैठक सम्पन्न

गहमर।मुहर्रम एवं गणेश उत्सव पर्व को शांतिपूर्वक मनाने के लिए शनिवार की शाम स्थानीय थाना कोतवाली में  क्षेत्र के संभ्रांतजनों एवं प्रधानों के साथ इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें लोगों से शांति व सौहार्द्रपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की गई।

कोतवाली प्रभारी ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुये कहा कि मुहर्रम पर्व सभी संप्रदायों के लोग मिलजुलकर मनाते हैं। इस त्योहार की यही विशेषता है। उन्होंने सभी ताजिया के विषय मे लोगो से जानकारी ली।कहा कि हर कदम पर पुलिस आपके साथ है।इसके बाद भी यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है तो हमें तत्काल इसकी सूचना देकर समस्या का समाधान कराएं।किसी भी तरह का ना तो अफवाह फैलाएं ना ही इस पर ध्यान दें।इधर बीच बच्चा चोरी का अफवाह जोरों पर है जो कि पूर्णतया फर्जी है।ऐसी भ्रामक  सूचनाओं पर ध्यान ना दें।इसी क्रम में सरकार द्वारा चलाये गए यू पी काप मोबाइल ऐप के विषय में विस्तार से बताया।

इस अवसर पर उपनिरीक्षक दिव्य प्रकाश सिंह, चौकी प्रभारी बारा यजुवेंद्र सिंह, एसआई भूपेंद्र सिंह, एसआई अभिषेक सिंह के अलावा क्षेत्र के अमजद हुसैन, दुर्गा चौरसिया, जाकिर अंसारी, ऐनुलहक, मुरली कुशवाहा, शहनवाज, इकबाल हाशमी, नसीम अंसारी, शेख निजामुद्दीन, इकलाख, जरनल सिंह, इमामुद्दीन, विमलेश गहमरी आदि उपस्थित रहे।