मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न

गाजीपुर। जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता में 09.12.2020 को सायं राइफल क्लब सभागार में मुख्यमंत्री की
विकास प्राथमिकता कार्यक्रम ,क्रिटिकल गैप्स योजना एवं मा. मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, आर0ई0एस, कृषि, पशु चिकित्सा,पंचायतीराज, चिकित्सा विभाग, जल निगम, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग, पूर्ति, बेसिक शिक्षा, मत्स्य, उद्यान, समाज कल्याण, प्रोवेशन तथा आई0सी0डी0एस आदि विभागो द्वारा कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सभी निर्माणाधीन सड़को के बोर्ड लगाने का निर्देश दिया जिसपर लागत, कार्यदायी संस्था का नाम,वर्ष आदि का उल्लेख अवश्य किया जाय। कृषि विभाग की समीक्षा मे बताया कि सोलर पम्प स्थापना हेतु 55 का लक्ष्य निर्धारित था जिसे पूर्ण कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने
प्रधानमंत्री सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उर्वरक एवं बीज की उपलव्घता की जानकारी ली। चिकित्सा विभाग द्वारा गोल्डेन कार्ड एवं आयुष्मान कार्ड मे पिछले माह की अपेक्षा इस माह कम प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान निर्माणाधीन 475 सामुदायिक शौचालयों के जीयो टैगिग न किये जाने पर निर्देश दिया कि जब तक समस्त सामुदायिक शौचालयों का जीयो टैगिग नही हो जाता तब तक ए0डी0पी0आर0ओ0 के वेतन आहरण पर रोक लगायी जाय। पाईप पेय जल योजना के अर्न्तगत पेय जल कनेक्शन एवं पाईप लाईन के विस्तार का कार्य पूर्ण होने पर हैण्ड ओवर करानेका निर्देश दिया। जिला पूर्ति विभाग की समीक्षा मे आधार सीडिंग की जानकारी ली तथा जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया कि जनपद के समस्त कोटेदारों की दुकानो पर राशन वितरण के समय कोटेदार स्वयं वीडियो ग्राफी कराते हुए डी0एस0ओ0 को उपलव्ध करायेंगे।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कायाकल्प योजना, पेंशन, छात्रवृत्ति, शादी अनुदान एवं आंगनवाड़ी केन्द्रो के निर्माण के सम्बन्ध मे जानकारी ली। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।