किसान संवाद यात्रा को पुलिस ने रोका

किसान संवाद यात्रा को पुलिस ने रोका

कंदवा(चन्दाैली)। क्षेत्र के अरंगी गांव में पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू द्वारा बृहस्पतिवार की दोपहर आयोजित किसान संवाद यात्रा पुलिस द्वारा पूर्व विधायक को उनके माधोपुर स्थित आवास पर रोक लिए जाने के चलते नहीं हो सके। हालांकि विधायक की मांग पर पहुंचे उपजिलाधिकारी सकलडीहा प्रदीप कुमार ने दो दिनों में अरंगी में क्रय केंद्र खोलवाने का आश्वासन देकर किसानों को शांत किया। किसानों ने चेताया कि अगर दो दिनों में क्रय केंद्र नहीं खुला तो वे पूर्व विधायक के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन को विवश होंगे।

गौरतलब है कि पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू द्वारा बृहस्पतिवार को दिन में एक बजे से अरंगी स्थित सार्वजनिक खलिहान में किसान संवाद यात्रा का आयोजन किया गया था। जिसकी जानकरी होने पर पुलिस ने पूर्व विधायक को अरंगी जाने के पूर्व ही उनके माधोपुर स्थित आवास पर ही रोक लिया। विधायक की मांग पर उपजिलाधिकारी सकलडीहा प्रदीप कुमार व क्षेत्राधिकारी सकलडीहा भुवनेश चिकारा अरंगी पहुंचे और किसान संवाद यात्रा के लिए जुटे किसानों को दो दिन में क्रय केंद्र खोले जाने का आश्वासन दिया। किसान धनंजय सिंह व लिफाफा सिंह ने कहा कि अगर अगले दो दिनों में क्रय केंद्र नहीं खुला तो किसान पूर्व विधायक के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन करने को विवश होंगे। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर प्रसाद, लक्ष्मण पर्वत, कन्हैया सिंह, बबलू पांडेय, भीम सिंह, गुलाब सिंह, टप्पू सिंह, मोनू पाण्डेय आदि लोग रहे।