कंदवा(चन्दाैली)। क्षेत्र के असना गांव में बृहस्पतिवार की सुबह जमीन के विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पक्ष से जमकर लाठी-डंडे व ईंट पत्थर चले। जिसमें दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गए।दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ कंदवा थाने में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहनी में भर्ती कराया। जहां सुशीला 45 व चन्दन 23 की हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
असना गांव निवासी गोलबचन व रामबचन सगे भाई हैं और दोनों का घर एक दूसरे से सटा हुआ है। एक पक्ष के रामबचन का आरोप है कि गोलबचन के घर के लोग मेरे खाली जमीन पर कब्जा कर रहे थे। इससे मना करने पर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पक्ष से जमकर लाठी डंडे व ईंट पत्थर चले।जिससे एक पक्ष के सुशीला देवी 45 पुत्र चन्दन 23 और राहुल 19 और दूसरे पक्ष से गोलबचन 52 और पुत्री अंशु 13 घायल हो गए। सुशीला व चन्दन के सिर में काफी गम्भीर चोट आई है।एक पक्ष के रामबचन ने गोलबचन व अभय शंकर सांवरे तथा दूसरे पक्ष के अभय शंकर सांवरे ने दूसरे पक्ष के रामबचन,सुशीला, चन्दन और राहुल सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर प्रसाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।