श्रम विभाग के निर्धारित मानक के अनुसार वेंतन भुगतान देने का निर्देश

श्रम विभाग के निर्धारित मानक के अनुसार वेंतन भुगतान देने का निर्देश

ग़ाज़ीपुर। अध्यक्ष राज्य सफाई कर्मचारी आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ सुरेन्द्र नाथ बाल्मीकि ने आज लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में जनपद के सभी अधि0अधि0 नगर पालिका/नगर पंचायत, पुलिस विभाग, श्रम विभाग, जिला पंचायत विभाग, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक ली।

बैठक में उन्होने ने कहा कि अधि0 अधि0/नगर पंचायतो में सफाई कर्मचारियों के वंेतन विसगतियों को दूर करते हुए शासन द्वारा निर्धारित वेंतन मान निर्गत किया जाय तथा सभी को जेम पोर्टल पर अपडेट करके ई0पी0एफ एवं ई0एसआई0 की कटौती सुनिश्चित की जाय। उन्होने सभी ई0ओ0 को निर्देश दिया कि सफाई कर्मियों को आवासीय सुविधा में प्राथमिकता दी जाय तथा बैकलाक कर्मचारियों के सम्बन्ध में शासन से आदेश जारी किया
गया है कि उन्हे मूल पद पर ही रखा जाय, जिससे सफाई कार्य प्रभावित न हो। इसके साथ ही पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि चौकियों एवं थानो पर दैनिक भोगी कर्मचारियों को बहुत कम वेंतन दिये जा रहे हैं उन्हे श्रम विभाग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार वेंतन भुगतान कराया जाय। अध्यक्ष नें कुड़ा कलेक्सन एवं अन्य सफाई कार्यो में लगे कर्मियों को ड्रेस, मास्क एवं अन्य जरूरी वस्तुयें प्राथमिकता के अनुसार उपलब्ध करायी जाय ताकि उनमें कार्य करने की गतिशिलता बनी रहे। उद्योग केन्द्र के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मलिन बस्तियों में निवास करने वाले व्यक्तियों हेतु उद्योग स्थापना हेतु कैम्प लगाया जाय। जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार लायी जाय सके। इसके अतिरिक्त उन्होने ठेके पर रखे गये सफाई कर्मचारियो को 26 दिन के स्थान पर उनसे 30 दिन कार्य लिये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि सफाई कर्मियो से निर्धारित अवधि में ही कार्य लिए जाय।