ग्राम स्तर पर कैंप लगाकर बनेगें गोल्डन कार्ड

ग्राम स्तर पर कैंप लगाकर बनेगें गोल्डन कार्ड

ग़ाज़ीपुर।आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5 रुपये लाख तक का नि:शुल्क इलाज की सुविधा दी गई है। जनपद में आयुष्मान भारत योजना के तहत 1.12 लाख और जन आरोग्य योजना के तहत 11,907 लाभार्थी परिवारों को पत्र मिल चुका है। इसके सापेक्ष अब तक 58,000 लोगों को गोल्डन कार्ड जारी किया जा चुका है। बता दें कि सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के अनुसार लाभार्थियों का चयन किया गया है। इस सुविधा को पाने के लिए पात्रों को गोल्डन कार्ड बनवाना जरूरी है जिसके लिए अब शासन स्तर से तीन से 30 सितंबर तक प्रत्येक ब्लॉक और ग्राम स्तर पर प्रधानमंत्री जन आरोग्य और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का गोल्डन कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य ने बताया आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लाभार्थी जिनका जनपद के विभिन्न अस्पतालों में नि:शुल्क इलाज होना है। उन्हें गोल्डन कार्ड बनवाना अनिवार्य है जिसके लिए लाभार्थी को भटकना पड रहा था। इसी को शासन ने संज्ञान में लेते हुए गोल्डन कार्ड को बनाने के लिए अब ग्राम स्तर पर गोल्डन कार्ड कैंप लगाने का फैसला किया है।आयुष्मान भारत योजना के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ जितेंद्र दुबे ने बताया जिन लोगों को इन योजनाओं का पत्र मिला है वह अपने ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। इस कार्ड को बनवाने के लिए गांव में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और लेखपाल गांव में भ्रमण कर इसकी सूचना लाभार्थियों को देंगे। वहीं स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी समस्त आशा व एएनएम लाभार्थियों को इस कैम्प के बारे में जानकारी देंगी। उन्होंने बताया इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जनपद के सभी एसडीएम और जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र जारी किया जा चुका है जिससे यह लोग गांव में कार्यरत लेखपाल और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को आवश्यक निर्देश जारी कर सके। उन्होंने बताया इस कैंप में आने वाले लाभार्थी अपने साथ बतायी गयी तिथि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का पत्र के साथ ही आधार कार्ड/ राशन कार्ड लेकर आए जिससे उनका गोल्डन कार्ड तत्काल बनाया जा सके।