9 दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू

9 दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू

गहमर(गाजीपुर)। पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार गहमर स्टेशन पर बंद हुई ट्रेनों के ठहराव को लेकर ग्रामीणों द्वारा बुधवार की सुबह 10 बजे से 9 दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू हुआ। सुरक्षा की दृष्टि से उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ साथ जी आर पी, आर पी एफ के जवान मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि स्थानीय स्टेशन से कोरोना को आधार बना कर यहा रुकने वाली दो प्रमुख ट्रेनों श्रमजीवी एक्सप्रेस एवं बॉम्बे जनता एक्सप्रेस का ठहराव रेल यात्री परिचालन प्रबंधक दानापुर द्वारा बंद कर दिया गया। बंद हुए ट्रेनों के पुनः ठहराव किये जाने के सम्बंध में ग्रामीणों द्वारा परिचालन प्रबंधक को स्टेशन मास्टर के जरिये पत्रक भेजकर ट्रेनों के ठहराव हेतु मांग की थी साथ ही चेताया भी था कि अगर ठहराव शुरू नही हुआ तो हम आंदोलन को बाध्य होंगे। तय रणनीति के अनुसार आज क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा स्टेशन परिसर के बाहर 9 दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन शुरू हुआ। धरना दे रहे लोगो ने रेल प्रशासन को चेताया कि अगर 9 दिनों के अंदर हमारी मांगो को पूरा नही किया गया तो आगामी 25 तारीख को हम रेलवे ट्रैक को जाम करने को विवश होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी। उक्त अवसर पर सुधीर सिंह, महेंद्र उपाध्याय, दुर्गा चौरसिया, हेम खान, प्रमोद सिंह, हे राम सिंह, आदर्श सिकरवार, अखंड गहमरी, गुडू खान, आनंद सिंह, बलवंत सिंह, ओम नारायण , मनोज, अभिषेक सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से जी आर पी , आर पी एफ, गहमर, नगसर, क्यू आर टी ग़ाज़ीपुर सहित सी ओ जमानिया हितेन्द्र कृष्ण मौजूद रहे।