हिन्दू पी०जी०कालेज में शोक सभा का हुआ आयोजन

हिन्दू पी०जी०कालेज में शोक सभा का हुआ आयोजन

ज़मानियाँ। हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नैत्यिक लिपिक के रूप में कार्यरत ग्राम चखनियाँ जनपद चंदौली निवासी मनोज कुमार सिंह के पिता प्रमोद कुमार सिंह उर्फ झल्लन सिंह(78) का निधन 5 नवम्बर को बी.एच.यू.के ट्रामा सेंटर में चोट के इलाज के दौरान हो गया।

अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर किया गया। मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र अशोक कुमार सिंह ने दी। समाजसेवी बाबू झल्लन सिंह ग्रामसभा चखनियाँ के 1982 से 1995 तक तीन बार सफल ग्राम प्रधान रहे थे। स्वभाव से बेहद संजीदा श्री सिंह मितभाषी एवं मृदुभाषी थे इसलिए क्षेत्र में उनका बड़ा मान रहा है। दाह संस्कार में हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार सिंह, प्रबंध समिति के सदस्य रवींद्र सिंह यादव, ज्येष्ठ भ्राता पूर्व स्टेशन मास्टर लल्लन सिंह, समधी गया मुनि सिंह, छांगुर सिंह, प्रेम शंकर सिंह, राम जनम सिंह, दिलीप कुमार सिंह संजय कुमार सिंह, शिव शंकर सिंह, राहुल, अमन सुब्रत, शौर्य वत्स सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्तियों ने अंतिम यात्रा में शिरकत की।
वहीँ पर्व की बंदी के उपरांत खुले हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. देवेंद्र नाथ सिंह की अगुवाई में शोक सभा का आयोजन कर छात्र-छात्राओं, प्राध्यापक-कर्मचारियों की उपस्थिति में हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने शोक प्रस्ताव रखा। दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति की प्रार्थना एवं परिवारीजनों को असहय दुःख सहन कर सकने की क्षमता प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर डॉ. शरद कुमार, डॉ. अरुण कुमार,डॉ. संजय कुमार सिंह, डॉ. राघवेंद्र पांडेय, श्री मनीष कुमार सिंह, डॉ. अरुण कुमार सिंह,अवधेश कुमार राव,प्रदीप कुमार सिंह, सूरज कुमार जायसवाल, इंद्रभान सिंह, रवि उद्यान, मुन्नाराम, कमलेश प्रसाद, विरेन्द्र कुमार राय राजभर सहित तमाम छात्र छात्राएं व प्राध्यापक कर्मचारी उपस्थित थे।