खेलकूद प्रतियोगिता का विधायक ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

खेलकूद प्रतियोगिता का विधायक ने फीता काटकर किया शुभारम्भ

गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय गांव के स्वर्गीय योगेश्वर सिंह खेल मैदान पर शनिवार को एक दिवसीय पुरुष एवं महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए खिलाड़ियों ने अपने खेल का प्रदर्शन किया।

युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खुली युवक महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय गांव के योगेश्वर सिंह खेल मैदान पर शनिवार को आयोजित किया गया। उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ जमानिया विधायक सुनीता सिंह ने फीता काटकर एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । सर्वप्रथम बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में दिवाकर यादव, 200 मीटर राहुल गुप्ता, 400 मीटर मोहित प्रसाद ,800 मीटर सूरज कुमार, 1500 मीटर कृष्णा चौधरी एवं लंबी कूद में उज्जवल सिंह गोला फेंक में राहुल गुप्ता ने प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं बालिका वर्ग में 100 और 200 मीटर में कृति तिवारी, 400 मीटर में बिट्टू, 800 मीटर में संगीता खरवार गोला फेंक एवं लंबी कूद में कृति तिवारी ने प्रथम स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए सुनीता सिंह ने कहा कि खेल में हार-जीत मायने नहीं रखता है खेल का निर्धारित समय और उस समय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले ही अच्छे खिलाड़ी कहलाते हैं ।उक्त अवसर पर जिला युवा कल्याण एवं प्रा. वि. दल अधिकारी अजीत कुमार सिंह ,माया सिंह,मनीष सिंह, दीपक सिंह, शेरू सिंह ,धनंजय सिंह, संतोष सिंह, रमेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।संचालन डॉक्टर विजय नारायण तिवारी ने किया।