कम्बल मिलते ही खिले चेहरे

कम्बल मिलते ही खिले चेहरे

गहमर(गाजीपुर)। हाड़ कपाती इस ठंड में जरूरतमंद और गरीब लोगो को ठंढ से निजात पाने के लिए कंबल मिल जाए तो इससे बड़ी खुशी उनकी क्या हो सकती है । कुछ ऐसी ही खुशी तहसील क्षेत्र के गोड्सरा गांव में मंगलवार की दोपहर देखने को मिली।

तहसील क्षेत्र के गोड्सरा गांव निवासी तबरेज खान के आवासीय परिसर में गांव के गरीब और जरूरत मंद लोगो के बीच युवा पत्रकार मारूफ खान के द्वारा करीब 100 लोगो के बीच कंबल वितरित किया गया। कंबल मिलते ही जरूरतमंदों के चेहरे पर एक मीठी मुस्कान देखने को मिली। मंगलवार की दोपहर गांव के लोगो के बीच कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया। कंबल पाने के लिए सुबह से ही लोगो की भारी भीड़ जुटी रही।जिसमें गांव के करीब 100 लोगो के बीच पत्रकार मारूफ खान के हाथो कंबल का वितरण किया गया। कंबल वितरण के दौरान मुख्य अतिथि मारूफ खान ने कहा कि सबसे बड़ा धर्म मानव सेवा है। अगर आप सक्षम है तो मानव सेवा में लग जाइये।किसी के भला करने के लिए जरूरी नही है कि आप किसी पद पर आसीन हो। बिना पद के और बिना लालच के सेवा ही श्रेष्ठ मानी जाती है। उक्त अवसर पर क्षेत्रीय लेखपाल जितेंद्र कुमार, लेखपाल शहनशाह, अब्दुल माबूद खान, वसीम खान, वजैर खान, हारीश ,सकलदीप बनवासी, सोमारू राम आदि लोग मौजूद रहे।