स्कार्पियो व ट्रैक्टर मे जोरदार टक्कर, तीन जख्मी रेफर

स्कार्पियो व ट्रैक्टर मे जोरदार टक्कर, तीन जख्मी रेफर

जमानिया। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के क्रय विक्रय केंद्र हेतिमपुर के पास मंगलवार की देर शाम लगभग 7:30 बजे जमानिया कस्बा से स्टेशन बाजार की तरफ जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो व स्टेशन बाजार से गाजीपुर की तरफ धान लाद कर जा रही ट्रैक्टर टाली में जोरदार भिड़ंत होने से स्कार्पियो व ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गये।

सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने स्कार्पियो में सवार गम्भीर रूप से घायल तीनो लोगो को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरुईन गांव के व्यापारी का टैक्टर ट्राली पर धान लाद कर गाजीपुर जा रहा था।टैक्टर धान लेकर क्रय केंद्र के पास ही पहुचा था कि तभी स्टेशन बाजार के तरफ जा रही तेज रफ्तार स्कार्पियो सीधे टैक्टर में जा टकराई जिससे जोरदार आवाज हुआ आस पास के मौजूद लोगों ने जा कर देखा तो टैक्टर का इंजन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था व टैक्टर का ड्राइबर गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया।वही स्कार्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था जोरदार टक्कर के कारण स्कार्पियो सड़क के किनारे खाई में रखे बोल्डर से जा टकराई और वही रुक गयी। राहगीरों व मौजूद लोगों के सहयोग से स्कार्पियो में सवार संजय श्रीवास्तव(40) पुत्र तपेश्वर निवासी टिसौरा,बिरजु सिंह (65) निवासी बड़ेसर जमानिया व रामाशीष उपाध्याय (41) पुत्र उमाशंकर निवासी सिलौटा चन्दौली को स्कार्पियो से बाहर निकाला गया जहाँ गम्भीर हालत को देखते हुए पुलिस ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। जहा पर कोई चिकित्सक के मौजूद नही रहने के कारण फर्मासिस्ट जितेंद्र नाथ शुक्ल ने तीनों घायलो का इलाज कर जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। वही डॉक्टर के मौजूद न होने के कारण लोगो मे भारी आक्रोश था। वही कुछ लोगो का कहना है कि इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के नाम पर खाना पूर्ति की जाती हैं और डॉक्टर अपने मौज मस्ती में व्यस्त रहते है तथा अस्पताल में आने वाले मरीजो को हल्की बिमारी पर भी जिला अस्पताल रेफर कर दिया जाता हैं जहां मरीजो को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता हैं।कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुच कर घायलो की जानकारी ली व ट्रैक्टर सहित सड़क पर बिखरे धान की बोरियो को जेसीबी मशीन मंगाकर कड़ी मशक्कत से धान की बोरियो सहित ट्रैक्टर,स्कार्पियो को कोतवाली भेजवाया। सड़क के बीचोबीच दुर्धटना से दोनों तरफ लम्बी गाड़ियों की लाइन लग गयी थी।