जमानियां। नगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को नसबंदी शिविर लगाया गया। परिवार नियोजन के तहत नसबंदी के लिए 54 महिलाओं ने पंजीकरण कराया गया। इसमें 43 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया।
पीएचसी प्रभारी डॉ. रूद्रकांत सिंह ने बताया कि महिलाएं परिवार नियोजन के प्रति काफी जागरूक हैं। परिवार नियोजन अपनाने के लिए केवल महिलाएं ही आगे आती हैं‚ जो ठीक नहीं है। उन्होनें बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे नसबंदी शिविर में 54 महिलाओं ने पंजीकरण कराया, जबकि पुरुषों का रुझान परिवार नियोजन की ओर नहीं दिखाई दिया। इस कारण एक भी पुरुष ने नसबंदी के लिए पंजीकरण नहीं कराया। परिवार नियोजन के लिए स्वास्थ्य विभाग लोगों को नसबंदी के लिए लगातार प्रेरित करते है। पुरुषों को इसके लिए तीन हजार रुपये और महिलाओं को दो हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। इनको प्रेरित कर अस्पताल तक लाने वाले प्रेरकों को 400 रुपये प्रोत्साहन राशि सरकार की ओर से दी जाती है।बताया कि जिला अस्पताल के सर्जन डॉ तारकेश्वर प्रसाद 43 महिलाओं का नसबंदी किया गया है। इस अवसर पर फार्मासिस्ट जेएन शुक्ला सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।