आम आदमी पार्टी की बैठक सम्पन्न

आम आदमी पार्टी की बैठक सम्पन्न

गाजीपुर। नव वर्ष के शुभ अवसर पर आम आदमी पार्टी की बैठक नई सब्जी मंडी में हुई।

पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने कहा कि हम राजनीति करने नहीं बदलने आए हैं। हम जाति और धर्म पर नहीं स्कूल और शिक्षा पर बात करेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जो काम किए हैं उसका डंका पूरी दुनिया में बज रहा है चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो ,स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो महिला सुरक्षा के क्षेत्र, में हो बिजली पानी या आम आदमी की बुनियादी जरूरतों के मामले में हो। यही वजह है कि दिल्ली वाले हर बार अरविंद केजरीवाल को बतौर मुख्यमंत्री चुनते हैं। जबसे अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश में 2022 विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है भाजपा के नेता एवं मंत्री उन पर टूट पड़े हैं। वह दिल्ली गवर्नेंस मॉडल और यूपी गवर्नेंस मॉडल की तुलना कर रहे हैं। भाजपा के एक मंत्री ने दिल्ली विकास मॉडल और यूपी विकास मॉडल पर बहस करने की खुली चुनौती दिया, तो दिल्ली के शिक्षा मंत्री और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उस चुनौती को स्वीकार किया और लखनऊ आए लेकिन भाजपा के मंत्री नदारद हो गए। यही नहीं जब मनीष सिसोदिया उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों को देखने के लिए निकले तो प्रशासन ने उन्हें रोकना शुरू कर दिया। विकास और अच्छे काम दिखाने के लिए होते हैं छुपाने के लिए नहीं। इस मौके पर एडवोकेट राजेंद्र नाथ श्रीवास्तव, जावेद अहमद, शिवम कुशवाहा, नंदलाल प्रसाद गुप्ता, मोनू गुप्ता, वसीम अहमद, जोखन यादव, कन्हैया आदि लोग उपस्थित रहे।