ढक्कनयुक्त नाली एवं इण्टरलाकिंग सड़क का हुआ लोकार्पण

ढक्कनयुक्त नाली एवं इण्टरलाकिंग सड़क का हुआ लोकार्पण

गाजीपुर। स्थानीय नगर के काजीटोला मोड़ पर लगभग रु0 8.60 लाख की लागत से कल्लू राम के मकान से राजेन्द्र चौधरी के मकान होते हुए शहीदी पब्लिक स्कूल तक ढक्कनयुक्त नाली एवं इण्टरलाकिंग सड़क का लोकार्पण नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने किया।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने उपस्थित वार्ड के लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि नगर पालिका परिषद, नगर के सर्वागींण विकास हेतु कटिबद्ध है। इसी दिशा में उक्त सड़क का लोकार्पण किया गया है। आगे भी कई सड़को का कार्य पूर्ण होते ही उसका भी लोकार्पण किया जायेगा। उन्होंने विभागीय लोगों से कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की हिदायत के साथ ही आम जनता से भी कार्य के गुणवत्ता पर निगरानी रखने की अपील के साथ ही नगर की सफाई, पेयजल, विद्युत आदि की व्यवस्था पर भी नगर पालिका परिषद, गाजीपुर के कार्यो की विस्तार से चर्चा करते हुए लोगो से अपील की कि सम्मानित नगरवासी नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने में नगर पालिका परिषद का सहयोग करें। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी लालचन्द्र सरोज, अवर अभियन्ता विवेक बिन्द, सभासद संजय राम, अमरनाथ दुबे, समरेन्द्र सिंह, सुनील गुप्ता, बाबी गुप्ता, बद्री चौधरी, कल्लू राम, गोपाल कवि (गौरव जी), अशोक चौधरी, सोनू गुप्ता, अजय कुशवाहा, सुनील राम, राजेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रासबिहारी राय एवं अध्यक्षता  राधेकृष्ण चौधरी ने किया।