सिविल सेवा कि परीक्षा में आलोक रंजन को मिली सफलता– हर्ष

सिविल सेवा कि परीक्षा में आलोक रंजन को मिली सफलता– हर्ष

जमनिया। जिले के मुहम्मदाबाद तहसील क्षेत्र के चंदनी गांव निवासी आलोक रंजन राय उर्फ ईशू राय पुत्र विनोद कुमार राय (जिला विद्यालय निरीक्षक चंदौली) ने संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 19 की जारी पूरक सूची में 15वा स्थान प्राप्त कर जिले को आईएएस के रूप में नये साल को तोहफा दिया है।

आलोक रंजन राय ने 12वीं तक कि पढ़ाई संबीम वाराणसी से करने के बाद पुणे से बीटेक कम्प्लीट कर आईएएस की तैयारी में लग गये।आलोक ने तीसरे प्रयास में यह मुकाम हासिल किया है।आलोक रंजन राय की इस उपलब्धि से निजी ग्राम चांदनी तथा ननिहाल जमनिया क्षेत्र के देवरिया में खुशी की लहर दौड़ गयी।जहां चंदनी में भाई नवीन राय पीयूष राय ऐश्वर्य रंजन राय अभिषेक राय विनय राय ने ग्रामीणों में मिठाई बाट कर खुशियां मनायी। वही ननिहाल देवरिया में मामा भोला नाथ राय बृजेश कुमार राय योगेश राय मुकेश राय के साथ प्रशांत राय आदि ने गांव में मिठाई खिला खुशी का इजहार किया। आलोक रंजन राय ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता विनोद राय मां मनोरमा राय बड़े पिता दयाशंकर राय विजय शंकर राय मामा भोला नाथ राय के साथ गुरुजनो को दिया।आलोक की इस सफलता पर श्रीशिवपूजन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा अरविंद कमलेश राय अशोक राय रामप्रवेश राय द्वारिका नाथ राय ने भी हर्ष व्यक्त किया।