चिन्हिकरण शिविर का आयोजन

चिन्हिकरण शिविर का आयोजन

जमानिया। विकास खंड परिसर में बुधवार को दिव्यांगजनों के लिए चिन्हिकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉक्टरों ने एक एक कर सभी दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्रों को देखा और उसके सापेक्ष यंत्र वितरण हेतु चिन्हित किया।

सरकार का महत्वाकांक्षी योजना के प्रति अधिकारी कितने उदासीन है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि इस शिविर में काई विकास खंड का अधिकारी मौजूद नही था और न ही कोई विषेशज्ञ डाक्टर भी मौजूद नहीं रहा। देवैथा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ अभिषेक को शिविर में चिन्हिकरण के लिए भेजा गया था। जिसके सापेक्ष उन्होंने जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए अकेले ही अपने सहयोगियों के साथ शिविर का संचालन करते रहे। उन्होंने एक एक कर 83 दिव्यांगों का प्रमाण पत्र देखा और उसके सापेक्ष यंत्र वितरण के लिए सूची बनायी। इस संबंध में डॉ अभिषेक ने बताया कि इस शिविर कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के अनुपालन के साथ किया गया। बताया कि शिविर में ट्राई साइकिल के लिए 53‚ वील चियर के लिए 6‚ बैशाखी के लिए 21 और अंध छडी के लिए 3 का चिन्हिकरण किया गया है। जिसको दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग द्वारा वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर में एक दिव्यांक मोती शीलपकार को वाकर दिया गया है। इस अवसर पर अरविन्द कुमार‚ धीरज कुमार‚ शशीकान्त सहित दर्जनों दिव्यांगजन मौजूद रहे।