आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू, ग्रामीणों में हर्ष

आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू, ग्रामीणों में हर्ष

गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय गांव के डाकघर में शनिवार से आधार कार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया गया है जिससे लोगों में हर्ष व्याप्त है ।

ज्ञात हो कि पिछले 3 माह से मशीन की खराबी एवं कर्मचारियों की कमी के कारण आधार कार्ड बनाने एवं संशोधन कराने की व्यवस्था को बंद कर दिया गया था जिसके लिए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व ग्राम प्रधान मुरली कुशवाहा ने डाक अधीक्षक एवं डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भेजकर आधार कार्ड बनवाने एवं संशोधन कराने की प्रक्रिया को पुनः चालू कराये जाने की मांग की थी इस संदर्भ में डाक अधीक्षक गाजीपुर द्वारा शनिवार से गहमर में पुनः आधार कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया को शुरू करा दिया । इस संबंध में पूर्व ग्राम प्रधान मुरली कुशवाहा ने बताया कि विगत 3 माह से नए आधार कार्ड बनवाने एवं संशोधन कराने का काम डाकघर से बंद कर दिया गया था जिसके परिप्रेक्ष्य में मैंने डाक अधिकारियों को पत्र भेजकर पुनः आधार कार्ड बनवाए जाने की मांग की थी जिस पर डाक अधीक्षक गाजीपुर द्वारा शनिवार से इस कार्य को प्रारंभ करा दिया गया।