कोविड-19 कोल्ड चैन, वैक्सीन रूम का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

कोविड-19 कोल्ड चैन, वैक्सीन रूम का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

ग़ाज़ीपुर। जिलाधिकारी एम0पी0 सिंह ने रविवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में बनाये गये कोविड-19 कोल्ड चैन, वैक्सीन रूम का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि कोविड वैक्सीन, कोल्ड चैन रूम मे सी0सी0 कैमरा लगवाने तथा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए स्वयं इसका मानीटरिंग करने को निर्देश दिया।

मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में गंदगी को देखते हुए इसे तत्काल साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के उपरान्त जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के आज शुभारम्भ के अवसर पर नोनहरा के बरतर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मेले के प्रति लोगो को जागरूक करने हेतु आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सुपरवाइजरों से इसका प्रचार-प्रसार करवाने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया जिससे इस योजना का लाभ आम जनमानस को अधिक से अधिक प्राप्त हो सके। ज्ञातव्य हो कि यह जन आरोग्य मेले का आयोजन प्रत्येक रविवार को होगा जो 10.00 बजे से प्रारम्भ होकर सायं 4.00 बजे तक चलेगा।