मनायी गयी किसान गोष्ठी

मनायी गयी किसान गोष्ठी

जमानियां। भारत सरकार की योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पांच वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में बुधवार को सीएससी के माध्यम से किसान गोष्ठी के रूप में मनाया गया ।

कॉमन सर्विस सेंटरों पर किसानों के अधिकार तथा जारी अधि-नियम के विषय मे स्थानीय किसानों या नागरिकों को जागरूक किया गया है। इसी क्रम में जिले में भी लगभग 50 केंद्रों पर आयोजन हुआ मोहम्दाबाद ब्लॉक के तिवारीपुर पंचायत में भव्य आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ो किसानों को किसानों से संबंधित योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए जिला प्रबंधक शिवा नंद उपाध्याय ने बताया की सरकार की विभिन्न योजनाओं का संचालन हमारे केंद्र से होता है और किसान एवं श्रमिको से भी जुड़ी योजनाओ का संचालन भी होता है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों के लिए वरदान है विमित राशि का डेढ़ से दो प्रतिशत मात्र प्रीमियम देकर किसान अपने फसल का बीमा करा सकता है बाकी राशि सरकार अदा करती है,इसी के साथ किसान मानधन,श्रमिक पंजीकरण आदि पर विस्तार से चर्चा किया गया एवं लोगो के प्रश्नों का उत्तर दिया गया। श्री उपाध्याय ने लोगो से ये भी अपील की बिजली विभाग की सरचार्ज माफी योजना का लाभ किसी भी केंद्र पर जाकर ले सकते है उसका कोई अतिरिक्त शुल्क ग्राहक द्वारा देय नही है अतः इसका भी ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ उठाएं।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से केन्द्र प्रभारी पंकज कुशवाहा, प्रकाश पटवा, जयप्रकाश पांडेय, दिनेश यादव, राजन कुशवाहा,कृष्णा तिवारी,बलराम यादव,हरेंद्र, रामप्यारे यादव, मनोज यादव, धनोज यादव, अशोक गिरी, कार्यक्रम के अंत मे केन्द्र प्रभारी पंकज कुशवाहा ने सबका आभार व्यक्त किया।