यातायात नियमों को न मानने वालो पर करें कार्यवाही– अपर जिलाधिकारी वि.रा.

यातायात नियमों को न मानने वालो पर करें कार्यवाही– अपर जिलाधिकारी वि.रा.

गाजीपुर । जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को राईफल क्लब में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) कि अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें यातायात नियमो का पालन करने, दो पहिया वाहन व्यक्ति को चलाने व बैठने वाले को हेलमेट का प्रयोग करने, चार पहिया वाहनो में सीट बेल्ट का प्रयोग कराने का निर्देश दिया, यातायात नियमो को पालन न करने वाले पर कार्यवाही करते हुए चालान की प्रक्रिया अपनाई जाये।

विद्यालयो में छात्रो को लाने ले जाने वाले बसो में कुशल वाहन चालक को वैध लाईसेंक के साथ ही वाहन चलाने की अनुमति दी जाये। शहरी क्षेत्रो में जाम की समस्या को देखते हुए सड़को पर चलने वाले राहगीरो को यातायात नियमो का पालन कराते हुए जॉम की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है इस हेतु इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। ई-रिक्शा चालको का भी लाईस से होना आवश्यक है जो भी व्यक्ति 18 वर्ष से कम उम्र के है, और ई-रिक्शा चालाते हुए पाये जाते है तो उनपर पर कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होने ट्रक व बस मालिक को ओवर स्पीड व ओवल लोड न चलाने का निर्देश दिया।. सैदपुर एवं महराजगंज मंे खराब सड़को को मरम्मत कराने का निर्देश दिया। बैठक में एआरटीओ श्रीराम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता, यातायात प्रभारी प्रवीण यादव, ट्रक एसोसिएशन के प्रतिनिधि, अन्य समिति के सदस्य उपस्थित रहे।