तहसीलदार के दुर्व्यवहार से क्षुब्ध अधिवक्ताओं ने बुलन्द की आवाज

तहसीलदार के दुर्व्यवहार से क्षुब्ध अधिवक्ताओं ने बुलन्द की आवाज

सेवराई। स्थानीय तहसील के बार एसोसिएशन के वकीलों ने गुरुवार को जमानियां बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोरखनाथ सिंह के साथ तहसीलदार सेवराई द्वारा दुर्व्यवहार व अमर्यादित कृत्य किए जाने के विरोध में पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाते हुए तहसीलदार के न्यायालय का अनिश्चितकालीन विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी किया गया ।
बार एसोसिएशन सेवराई द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए वकीलों ने तहसीलदार के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया कि तहसीलदार फरियादियों व वकीलों के साथ हमेशा दुर्व्यवहार करते रहते हैं विज्ञप्ति में तहसीलदार अजीत सिंह पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया गया कि तहसीलदार द्वारा अपने चेंबर व न्यायालय में प्रतिदिन मादक पदार्थ जैसे गुटका खैनी पान वगैरह का सेवन चेंबर व न्यायालय कार्य के संपादन करने के समय भी किया जाता है जो शासन की मंशा के विरुद्ध है । वही तहसीलदार द्वारा अपने मातहत कर्मचारी व अन्य लोगों के माध्यम से खुलेआम चेंबर व न्यायालय में धन उगाही का काम करवा रहे हैं तथा अपने न्यायालय व अधीनस्थ न्यायालयों में प्राइवेट कर्मचारी रखकर काम करवाते हुए उनसे धन उगाही का कार्य किया जा रहा है । वकीलों ने जिलाधिकारी के नाम पत्रक उप जिलाधिकारी के माध्यम से देते हुए तहसीलदार के ऊपर जांच कर उचित कार्रवाई नहीं किए जाने तक अनिश्चितकालीन तहसीलदार के न्यायालय का विरोध करने का निर्णय लिया गया वही उपजिलाधिकारी के न्यायालय का कार्य नियमित रूप से कार्य किया जाएगा । इस संदर्भ में तहसीलदार अजीत सिंह ने बताया कि कुछ वकील बाहर से यहां पर दो दिन ही आते हैं और सप्ताह में केवल 2 दिन ही न्यायालय के कार्य चाहते हैं लेकिन न्यायालय सिर्फ 2 दिन नहीं चलती है प्रतिदिन न्यायालय चलाकर जल्द से जल्द लंबित मामलों का निपटारा करने की शासन की मंशा है ।अपने मुकदमे की कार्यवाही सिर्फ दो दिन नहीं किए जाने के कारण अन्य वकीलों को उकसा कर कार्य बहिष्कार कराने का प्रयास किया जा रहा है और मेरे ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है इसमें कोई सच्चाई नहीं है ।यदि मेरे विरुद्ध कोई प्रमाण उन लोगों के पास है तो पेश कर सकते हैं ।
विरोध प्रदर्शन के मौके पर अशोक कुमार सिंह एडवोकेट, मनोज पांडे एडवोकेट ,गोरखनाथ सिंह ,काशीनाथ सिंह ,दयाशंकर सिंह ,उदय प्रताप सिंह ,प्रवीण कुमार राय ,ज्ञान सागर श्रीवास्तव, कमलाकांत राय आदि लोग उपस्थित रहे ।