पाचवें दिन मिला नहर मे डुबे युवक का शव

पाचवें दिन मिला नहर मे डुबे युवक का शव

जमानियां। कोतवाली क्षेत्र के बड़ेसर स्थित मुख्य नहर में युवक के डूबने की सूचना पर बीते मंगलवार की सुबह से ही हलकान पुलिस तमाम कोशिश के बाद भी युवक का शव बरामद नहीं हुआ। शनिवार कि शाम करीब 4:30 बजे युवक का शव बहादुरपुर गांव के पास स्थित नहर में उतराया हुआ मिला। जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आयी।

ज्ञात हो कि बीते मंगलवार कि सुबह करीब पांच बजे चक्काबांध गांव के पास मुख्य नहर में दोस्त के ससुराल स्थानीय स्टेशन बाजार के रहने वाले मोती जायसवाल अन्नप्राशन का निमंत्रण देने आये सोनभद्र जनपद के पटना गांव निवासी अखिलेश कुमार विश्वकर्मा (25) कि डूबने कि सूचना पर पुलिस लगातार युवक की तलाश कर रही थी लेकिन सफलता नहीं मिली। इसी बीच गुरूवार को मृतक युवक के भाई दिनेश कुमार ने गुमशुदगी कि तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने लापता युवक कि खोजबीन का दायरा बड़ा दिया लेकिन नहरों के आस पास निगाह गड़ी रही। शनिवार कि शाम नहर में रहागीरों ने शव को देखा और पुलिस को शव के बारे में सूचना दी। जिस पर नहर और आस पास खोज रही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गयी और ग्रामीणों कि सहायता से शव को नहर से बाहर निकाला। वही शव को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद रहे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कोतवाली ले आयी और पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। इस संबंध में कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि लापता युवक अखिलेश कुमार विश्वकर्मा निवासी सोनभद्र का शव नहर में मिलने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गयी। जिस पर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए गाजीपुर भेजा जा रहा है। मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गयी है।