छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों की अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 02 फरवरी

छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों की अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 02 फरवरी

गाजीपुर। पूर्वदशम् छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत ( कक्षा 9-10) के छात्र – छात्राओं द्वारा भरे गये छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों की हार्डकापी से मिलान , सत्यापित एवं अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 02 फरवरी , 2021 समय सारिणी के अनुसार निर्धारित है , वर्तमान में पिछड़ी जाति छात्रों के 39932 आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे गये है और इसके सापेक्ष 34040 आवेदन पत्र ऑनलाइन सत्यापित / अग्रसारित है जबकि 5862 आवेदन पत्र सत्यापित / अग्रसारित करने हेतु विद्यालयों के पोर्टल पर लम्बित है ।

उन्होने जनपद के समस्त पूर्वदशम् शिक्षण संस्थाओं कक्षा ( 9-10) को निर्देशित किया है कि उपरोक्त लम्बित छात्रवृत्ति डाटा को 02 फरवरी ,2021 तक शत – प्रतिशत आनलॉइन अग्रसारित करना सुनिश्चित करें , किन्हीं भी परिस्थितियों छात्रों के डाटा को संस्था के स्तर लम्बित न रखे जाय ।
पात्र छात्रों के डाटा को वेरीफाई एवं अपात्र छात्रों के डाटा को रिजेक्ट किया जाना है । यदि किसी छात्र का डाटा संस्था के लॉगिन पर लम्बित रहता है तो वह संस्था व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी होगी ।